सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 जून। रविवार को सरगवां चौक पर सरगवां से कुल्हाड़ी जाने वाला मार्ग व डिगामा से सरस्वती विद्यालय एवं कंचनपुर बकना खुर्द मार्ग की जर्जर हालत में कोई सुधार न होने पर नाराजगी जताते हुए भाजयुमो दरिमा मंडल ने सरगवां चौक पर शासन व प्रशासन का सांकेतिक शव रखकर व टायर जलाकर चक्काजाम करते विरोध प्रदर्शन किया। लिखित आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।
उक्त मार्ग को लेकर भाजपा व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पूर्व में ज्ञापन दिया जा चुका था। सडक़ मरम्मतीकरण करने का आश्वासन दिया गया था, उसके बावजूद जर्जर सडक़ मार्ग की स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण भाजयुमो दरिमा मंडल अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में चक्काजाम कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। इस दुर्दशा के लिए उन्होंने कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार बताया।
इस अवसर पर भाजयुमो जिला मंत्री व मंडल प्रभारी विकास शुक्ल चंदन ने भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार में डूब चुकी है। राज्य की जनता त्रस्त है व प्रशासनिक अमला भी सरकार के इशारों पर काम कर रहा है। भाजयुमो दरिमा मंडल जनहित का प्रत्येक मुद्दा उठाएगा और सडक़ से लेकर सदन तक की लड़ाई लडऩे के लिए तैयार रहेगा।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के वरिष्ठ अधिकारी व सब इंजीनियरों ने आश्वस्त किया कि सडक़ का मरम्मतीकरण व पैच रिपेयरिंग कर कार्य का टेंडर हो गया है, 1 माह के अंदर सडक़ का मरम्मत का कार्य पूर्ण करवा दिया जाएगा।
लिखित आश्वासन के कार्य नहीं होने पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना का कार्यालय का घेराव व आंदोलन का चेतावनी के साथ भाजयुमो ने चक्काजाम समाप्त किया।
चक्का जाम करने में सकालो सरपंच पूरण सिंह टेकाम, अनामिका पैंकरा, संजीव वर्मा, शानू कश्यप, अकील साय मरावी, विनाल गुप्ता, अनीश सिंह, नितिन गुप्ता, श्रीधर केसरी, संजय सिंह, निशात सिंह, दीपक यादव, अभिनंदन सिंह, शैलेश यादव, रोहित सिंह, मनीष दुबे, अभिषेक सिंह, राम कुमार, हिमांशु सिंह सिंगर, विकास कुमार, दिलीप कश्यप, शिवचरण गिरी, अभिजीत पांडे, रोनी मिश्रा शंकर चौधरी,तपन तलदार विजय मिस्त्री,भारत सोनहा,मनबोध यादव, ऋषभ यादव, विष्णु यादव, रमेश आदि उपस्थित रहे।


