सरगुजा

आरा मिल व्यवसाय को लघु उद्योग में शामिल करने व शासकीय दर पर भूमि आवंटन करने सीएम को पत्र
04-Jun-2022 8:35 PM
आरा मिल व्यवसाय को लघु उद्योग में शामिल करने व शासकीय दर पर भूमि आवंटन करने सीएम को पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 जून।
आरा मिल व्यवसाय को लघु उद्योग में शामिल करने व शासकीय दर पर भूमि आवंटन करने की मांग को लेकर वन ठेकेदार संघ सरगुजा के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है।

प्रेषित पत्र में राजीव ने बताया कि शासन में नई नीतियों से टिम्बर का व्यवसाय लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है, जिससे शासन को प्रर्याप्त राजस्व एवं कृषकों को प्रत्यक्ष आमदनी के रूप में लाभ हो रहा है, इस प्रकार आपकी नई वन नीति अत्यंत सराहनीय है। छत्तीसगढ़ में आरा मशीनों का संचालन विगत 60 वर्षों से किया जा रहा है आज लगभग एक हजार आरा मशीनें एवं लगभग दस हजार लघु काष्ट आधारित उद्योग संचालित हैं इन सभी उद्योगों में लगभग 50 हजार से अधिक श्रमिकों को रोजगार मिलता है।

अम्बिकापुर नगर में लगभग 30 आरा मशीने संचालित हैं, जो छोटे फर्नीचर उद्योगों एवं बढ़ई कारीगर की जीविका हेतु महत्वूपर्ण धारक हैं। इस प्रकार छ.ग. शासन में आरा मशीन के उद्योग को लघु उद्योग की इकाई में शामिल करने से शासन के द्वारा दी जा रही मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा, जो छ.ग. की उद्योग नीति के तहत लघु उद्योगों को मिलता है।

श्री अग्रवाल ने सीएम से संघ की ओर से अम्बिकापुर टिम्बर व्यापारियों के लिए अलग से औद्योगिक क्षेत्र में आवश्यकतानुसार शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम दर में भूमि आंवंटित करते हुए एक टिम्बर नगर की स्थापना करने की मांग एवं टिम्बर के व्यवसाय को लघु उद्योगों की श्रेणी में शामिल करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।


अन्य पोस्ट