सरगुजा

सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग एवं प्लाटून कमाण्डर भर्ती 6 से
04-Jun-2022 8:14 PM
सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग एवं प्लाटून कमाण्डर भर्ती 6 से

अम्बिकापुर, 4 जून। पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार सूबेदार / उप निरीक्षक संवर्ग / प्लाटून कमाण्डर भर्ती 2021 के अंतर्गत रेंज मुख्यालय अम्बिकापुर में 6 से 20 जून तक अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण एवं शारीरिक माप किया जायेगा। उपरोक्त प्रक्रिया पुलिस लाईन ग्राउण्ड अम्बिकापुर में प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से प्रारंभ होगी। उक्त भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र के साथ आवेदन पत्र में उल्लेखित मूल दस्तावेजों तथा उसकी छायाप्रति साथ में लेकर आयेंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र में उल्लेखित दिनांक एवं समय पर भर्ती केन्द्र में उपस्थित हों।

भर्ती स्थल पर मोबाईल लेकर आना वर्जित है। अभ्यर्थी को अपना व्यक्तिगत कीमती सामान को सुरक्षित रखने की व्यवस्था अभ्यर्थी को स्वयं करनी होगी । भर्ती स्थल पर प्रवेश करने के उपरांत मूल दस्तावेजों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदार स्वयं अभ्यर्थी की होगी । भर्ती प्रक्रिया पूर्णत: पारदर्शी एवं निष्पक्ष है। इस संबंध में अभ्यर्थी किसी व्यक्ति के जालसाजी, धोखाधड़ी या लेन-देन से दूर रहें। यदि भर्ती स्थल पर कोई व्यक्ति भर्ती के नाम पर किसी प्रकार का प्रलोभन देता है तो तत्काल उसी सूचना भर्ती समिति अथवा मोबाईल नं. 6266886061 पर देंवे। भर्ती केन्द्र में अभ्यर्थी के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति / रिश्तेदार का उपस्थित रहना पूर्णत: वर्जित है।

पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जिनकी ड्यूटी लगी है उनके अतिरिक्त कोई भी पुलिसकर्मी भर्ती स्थल पर पाये जाने पर उसके विरूद्ध विभागीय दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट