सरगुजा

7 वर्षीय बच्चे की फांसी पर झूलती मिली लाश
03-Jun-2022 8:14 PM
7 वर्षीय बच्चे की फांसी पर झूलती मिली लाश

मामला संदिग्ध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,3 जून।
गांधीनगर थाना क्षेत्र के पटेल पारा में 7 वर्षीय बालक अपने घर के एक कमरे में फांसी में झूलता हुआ मिला है। उस वक्त उसकी मां रसोई घर में थी। बड़ा भाई जब घर पहुंचा और उसने उक्त कमरे में जाकर देखा तो वह भौचक रह गया। किसी तरह उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से रिफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

7 वर्षीय बालक आखिर क्यों और कैसे फांसी पर झूल गया, यह पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है। जानकारी मिलने पर सीएसपी और फॉरेंसिक विभाग के अधिकारी अस्पताल पोस्टमार्टम कक्ष में पहुंचे थे।

 पटेल पारा निवासी महादेव चौहान का 7 वर्षीय पुत्र रिंकू चौहान कल घर पर था, उसकी मां रसोई घर में खाना बना रही थी। बताया जा रहा है कि रिंकू कमरे में टीवी देख रहा था। कुछ देर में उसका बड़ा भाई विक्की घर पहुंचा और मां से पूछा कि रिंकू कहां है। मां ने जब बताया कि रिंकू कमरे में टीवी देख रहा है तो विक्की कमरे में पहुंचा।

विक्की ने जब देखा कि गमछे से कपड़े सुखाने वाली रस्सी में रिंकू लटका हुआ है। यह देख कर उसकी चीख निकल गई। विक्की और उसकी मां तत्काल उसे वहां से उतार पास के अस्पताल में ले गए।

वहां से चिकित्सक ने तत्काल उसे रेफर कर दिया। परिजन जब मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर उसे पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


अन्य पोस्ट