सरगुजा

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष का एक दिवसीय मण्डल प्रवास
01-Jun-2022 10:30 PM
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष का एक दिवसीय मण्डल प्रवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,1 जून।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर का बुधवार को एक दिवसीय मण्डल प्रवास संपन्न हुआ। प्रवास के दौरान सीतापुर मण्डल में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल को जन्मदिन का बधाई प्रेषित कर प्रतापगढ़ दर्रीपारा में भाजपा कार्यकर्ता स्व. कमल साय के परिजनों से भेंट किये।

मैनपाट मण्डल अंतर्गत ग्राम खडग़ाव, देउरपारा, महरानीपुर, सलाइनगर, राजापुर, कोटछाल,जामकानी सहित आसपास के ग्रामो में बैठक कर पार्टी के कार्यक्रमों की मतदान केन्द्र पर क्रियान्वयन स्थिति पर चर्चा हुई। ग्रामीण जनों की शिकायत पर ग्रामवासियों से मुलाकात कर कांग्रेस सरकार द्वारा जबरन किसानों को गोबर खाद के नाम पर बालू मिट्टी रेत से बने खाद को लेने मजबूर किसानों से चर्चा कर भूपेश सरकार की किसानों के साथ किये जा रहे छलावा एवं धोखा की कड़ी निंदा की ।


अन्य पोस्ट