सरगुजा

नाग ने निगला अपने से भी बड़ा सांप
01-Jun-2022 8:41 PM
नाग ने निगला अपने से भी बड़ा सांप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,1 जून।
अजीर्मा दारू भट्टी के पास बंगाली परिवार के घर स्नेक मैन सत्यम जब स्नेक रेस्क्यू करने पहुंचे तो देख चकित रह गये।

नाग सांप अजगर जितना मोटा होकर लेटा हुआ था, जब सत्यम ने उसे पकडऩे की कोशिश की तो वह डर कर अपने अंदर खाए हुए दूसरे सांप को निकाल दिया, दूसरे सांप की लंबाई लगभग 6 फीट थी। इस तरह नाग द्वारा दूसरे सांप को खाने की घटना पहली बार देखने को मिली, इससे पूर्व अहिराज सांप अपने से बड़े सांप को खाने का रेस्क्यू सत्यम पूर्व में कर चुके हंै।

इसी तरह सत्यम ने विलुप्त प्रजाति के उल्लू को ग्रामीणों से बचाया और उसके परिवेश में छोड़ दिया। मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र के संचालक सत्यम के पास 24 घंटे किसी न किसी जीव बचाव के लिए फोन आती रहती है। संस्था द्वारा प्रति दिन लगभग 8/10 बेजुबान जीवों की जान बचाई जाती है।

ज्ञात हो कि सत्यम दिन-रात जीवों की सेवा में लगे रहते हैं, उनके संरक्षण और बचाव हेतु मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र खोला गया है। जहां सभी घायल विकलांग जीव स्वास्थ्य लाभ लेते हैं।


अन्य पोस्ट