सरगुजा
अम्बिकापुर, 30 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार 30 मई को पहला व दूसरा कार्यकाल मिलकर 8 वर्ष पूर्ण करने जा रही है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी।
यह जानकारी देते हुए भाजपा के सेवा सुशासन व गरीब कल्याण अभियान के संभाग प्रभारी भारत सिंह सिसोदिया ने बताया कि केन्द्र सरकार की 8वीं वर्षगांठ मनाने के लिए पार्टी दो स्तर पर निम्न गतिविधियों का संचालन करेगी, जिसमें रिपोर्ट टू नेशन नाम से कार्यक्रम का शुभारम्भ 31 मई से 1 जून जन केन्द्रित गतिविधियों के 75 घंटे,1 से 14 जून विरसा मुण्डा विश्वास रैली और आदिवासी मेला, 3 से 5 जून अल्पसंख्यकों के साथ बातचीत, 6 से 8 जून विकास तीर्थ बाईक रैली, 7 से 13 जून बाबा साहेब विश्वास रैली और चौपाल बैठक 1 से 13 जून तक चलेगा।
उपरोक्त सभी कार्यक्रम भाजपा के सभी मोर्चा व प्रकोष्ठ मिलकर सम्पन्न करेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि सेवा प्रतीक है, महामारी दौरान राष्ट्र की सेवा करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों का सुशासन प्रतीक है। गरीबों को मुख्य धारा में जोडऩे का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।


