सरगुजा

डैम में दो छात्रों की डूबने से मौत
30-May-2022 7:45 PM
डैम में दो छात्रों की डूबने से मौत

अंबिकापुर से 6 दोस्त नहाने गए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 30 मई।
रविवार की शाम दरिमा थाना अंतर्गत स्थित एक डैम में नहाने गए 6 साथियों में से 2 की डूबने से मौत हो गई। दरअसल जब यह हादसा हुआ तो हो-हल्ला सुनकर आस-पास के ग्रामीण वहां पहुंचे और डूब रहे तीसरे युवक की जान बचाई।

ग्रामीणों ने डूब चुके एक छात्र का शव तो रविवार की शाम को ही निकाल लिया था, लेकिन दूसरे छात्र का शव नहीं मिल पाया था। सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले ही स्थानीय ग्रामीणों ने दूसरे युवक का शव भी खोज निकाला। इस घटना से जहां छात्रों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं क्षेत्र में भी शोक की लहर है। सभी युवक अंबिकापुर के साईं कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं।

 बतौली निवासी अनुभव लकड़ा पिता बसंत (21) साईं कॉलेज का छात्र था। रविवार को वह अंबिकापुर आया और अपने अन्य दोस्तों को फोन करके दरिमा थाना क्षेत्र के पोड़ी खुर्द चलने को कहा। पोड़ी खुर्द डैम में उसके साथ स्थानीय नवागढ़ निवासी छात्र मोहम्मद जिशान सिद्धकी सहित 6 युवक नहाने के लिए गए हुए थे।

बताया जा रहा है कि दिन में नहाने के दौरान अनुभव, जिशान एवं एक अन्य छात्र डूबने लगे। इस दौरान दूसरे छात्रों का हो हल्ला सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे। किसी तरह एक छात्र को तो ग्रामीणों ने बचा लिया परंतु अनुभव और जिशान गहराई में जाने के कारण डूब चुके थे। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई।

सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। भारी संख्या में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई थी। काफी देर तक एसडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय ग्रामीणों ने डैम में दोनों युवकों को खोजा। शाम तक अनुभव का शव बरामद कर लिया गया था। आज दूसरे दिन ग्रामीणों ने मशक्कत करते हुए मोहम्मद जिशान का भी शव बरामद कर लिया है।


अन्य पोस्ट