सरगुजा

बाल काटने को लेकर युवक की चाकू गोदकर हत्या
29-May-2022 8:40 PM
बाल काटने को लेकर युवक की चाकू गोदकर हत्या

थाने पहुंच किया समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,29 मई।
शहर के गांधीनगर क्षेत्र में बाल काटने की मामूली बात को लेकर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया।

पुलिस के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के मुक्ति पारा निवासी दीपक टोप्पो जो घूम-घूम कर बाल काटने का काम किया करता था। उसका विवाद मोहल्ले के इमलियानुस मिंज से बाल काटने को लेकर हो गया। सुबह ही दीपक टोप्पो और इमलियानुस का बाल काटने की बात को लेकर झगड़ा हो चुका था।

शाम को जब इमलियानुस मिंज किसी और से बाल कटा कर पहुंचा, तब दोबारा दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। कहासुनी झगड़े में बदल गई। इस बात से नाराज इमलियानुस अपने घर से सब्जी काटने वाला चाकू लाकर युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

गंभीर अवस्था में दीपक को मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी, तब तक आरोपी इमलियानुस मिंज ने आकर थाने में खुद को सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत न्यायालय में पेश किया है।


अन्य पोस्ट