सरगुजा

आरएसएस के स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचलन
28-May-2022 9:50 PM
आरएसएस के स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 मई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गांधीनगर में पथ संचलन निकाला। जगह-जगह लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया गया।

सरस्वती शिशु मंदिर महाविद्यालय सुभाषनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षण वर्ग के संचलन अभ्यास वर्ग कर रहे प्रशिक्षणार्थियों का पथ संचलन सरस्वती महाविद्यालय से प्रारम्भ किया। जो सुभाषनगर मेनरोड , गांधीनगर थाना पौनी पसारी सब्जी बाजार, गांधीनगर स्थित गांधी चौक, महामाया किराना दुकान से होते हुए शिवमंदिर रोड,से प्रिंसेस कॉटेज (गर्ल्स हॉस्टल) के ग्राउंड में रज्जु भैया जी के जीवन चरित्र के बारे में बताते हुए, बाजीराव भोज के साथ समापन हुआ।

पथ संचलन में राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रांतीय पदाधिकारी, शिक्षार्थियों समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।

पथ संचलन में स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों को देखकर पथ संचलन देखने के लिए सडक़ के दोनों तरफ लोग खड़े रहे। इस बीच स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा के साथ लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया।


अन्य पोस्ट