सरगुजा

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के हड़ताल का तृतीय वर्ग शास. कर्म. संघ सरगुजा ने किया समर्थन
28-May-2022 6:00 PM
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के हड़ताल का तृतीय वर्ग शास. कर्म.  संघ सरगुजा ने किया समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 28 मई।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं संगठन के आह्वान पर छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला शाखा अध्यक्ष आनंद सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की बैठक पीडब्ल्यूडी कार्यालय अम्बिकापुर में आहुत की गई, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की मौजूदगी रही। 

बैठक में प्रांतव्यापी आंदोलन को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श कर हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा गया कि केन्द्र के समान देय तिथि अनुसार निर्धारित महंगाई भत्ता स्वीकृत करने एवं केन्द्र के अनुरूप 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से व 7 वें वेतनमान अनुसार गृहभाड़ा भत्ता स्वीकृत करने हेतु एवं अन्य मांगे पूर्ण नहीं होने पर 04 चरणों में चरणबद्ध हड़ताल किया जायेगा। जिसमें प्रथम चरण 30 मई हड़ताल नोटिस, द्वितीय चरण में अवकाश लेकर रायपुर में महारैली, तृतीय चरण में 25-29 जुलाई तक अवकाश लेकर कलम बंद, काम बंद हड़ताल, चौथा चरण में अनिश्चितकालिन हड़ताल पर जाने का फेडरेशन द्वारा निर्णय लिया गया है। जिसका समर्थन बैठक में सभी ने किया तथा संगठन के संभागीय एवं जिला कार्यकारिणी का विस्तार एवं पदाधिकारियों की नियुक्ति करने पर भी विचार विमर्श की गई। 

बैठक में जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव, उपाध्यक्ष सुधीर राणा, एन.पी. गुप्ता, सचिव संजय यादव, राकेश पुरी, कोषाध्यक्ष संतोष दुबे, कार्यालय सचिव देवाशीष, कृष्णाराम, ममता कुजूर, सविता खरे, संतोष कुमार वर्मा, मुकेश कुमार पैकरा, सुनीता पाण्डेय, बैजन्ती तिर्की अन्य उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट