सरगुजा

दरगाह में जो भी कार्य होगा उसे पूर्ण कराने कोशिश करूंगा- अमरजीत
24-May-2022 8:51 PM
दरगाह में जो भी कार्य होगा उसे पूर्ण कराने कोशिश करूंगा- अमरजीत

  उर्स का समापन, उत्कृष्ट काम करने वाले सम्मानित    

अम्बिकापुर, 24 मई। कव्वाली के शानदार मुकाबला के साथ तीन दिवसीय उर्स का समापन तकिया मजार शरीफ में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, विशिष्ट अतिथि अजय बंसल, आलोक दुबे के हाथों कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके साथ ही शहर में सामाजिक तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अफसरों डॉक्टरों तथा समाज के लिए काम करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।

कव्वाली का शानदार मुकाबला सनम साहिबा और रईस अनीस साबरी के बीच में हुआ।  मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा अंजुमन कमेटी के द्वारा की गई समस्त मांगों को पूर्ण किया और वादा किया कि बाबा के दरगाह में जो भी जरूरी कार्य होगा उसे मैं पूर्ण कराने के लिए पूरी कोशिश करूंगा।

उर्स समापन कार्यक्रम में शैलेंद्र सोनी, विवेक शुक्ला, मूसा सिद्दीकी, गिरीश गुप्ता, शिवकुमार, डॉ. अनुज कुमार दुबे, बंदना दत्ता, सुल्ताना सिद्दीकी, बाबर इदरीसी, डॉ. इम्तियाज अहमद, दीपक मिश्रा, चंद्र कुमार मिश्रा, पपिंदर सिंह, हर्षित अंबस्ट, डॉ. विश्वजीत जयसवाल  मौजूद थे।


अन्य पोस्ट