सरगुजा
सरगुजा कलेक्टर ने गौठान-एसआरएलएम सेंटर का किया निरीक्षण
13-May-2022 8:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,13 मई। आज कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सरगुजा जिले के लखनपुर नगर पंचायत के गौठन का निरीक्षण किया तथा गौठान के बगल में संचालित एसआरएलएम सेंटर का निरीक्षण करते हुए समूह की महिलाओं से बातचीत करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही लखनपुर प्रतीक्षा बस स्टैंड के नवनिर्मित दुकान में संचालित धनवंतरी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करते हुए दवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत विनय कुमार लँगेह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला, नगर अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे इंजीनियर अशोक सिंह अकाउंटेंट राहुल सिंह, सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


