सरगुजा

महंगाई केंद्र सरकार ने बढ़ाई, हमने आय बढ़ाने का काम किया है-भूपेश
11-May-2022 8:21 PM
महंगाई केंद्र सरकार ने बढ़ाई, हमने आय बढ़ाने का काम किया है-भूपेश

हसदेव अरण्य को लेकर कहा देश को तय करना है कि बिजली चाहिए या नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,11 मई।
भेंट-मुलाकात अभियान के तहत सरगुजा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अंबिकापुर नगर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश में महंगाई केंद्र सरकार ने बढ़ाया है, पेट्रोल-डीजल की कीमत को वह बढ़ाते हैं और वेट घटाने राज्य सरकार को बोला जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ेंगे तो ट्रांसपोर्टिंग महंगा होगा ही और सामग्रियों की कीमत में भी इजाफा हुआ है, हम इसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के लोगों का आय बढ़ा रहे हैं, ताकि उन्हें महंगाई की मार से राहत मिल सके।

परसा कोल ब्लॉक विस्तारीकरण और हसदेव अरण्य को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह देश को तय करना है कि बिजली चाहिए या नहीं। केंद्र के आदेश पर राज्य सरकार को निर्णय लेना पड़ता है, अन्यथा हमारे कामकाज पर उंगली उठाई जाती है। प्रस्तावित कार्यों को लेकर सीएम ने कहा कि नियमों के विपरीत कोई काम नहीं होगा, नियमों के तहत ही कार्य होगा।

गलत नीति के कारण देश में बिजली संकट,  निजी हाथों में ट्रेन सौंपने की तैयारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण देश में बिजली संकट उत्पन्न हो रहा है। केंद्र सरकार पॉवर सेक्टर को भी कोयला आपूर्ति नहीं कर पा रही है। विदेश से महंगे दर पर कोयला मंगाया जा रहा है और राज्यों पर दबाब बनाया जा रहा है कि विदेश से आयातित कोयले को स्थानीय उत्पादित कोयला में मिलाया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 के पहले भाजपा यूपीए सरकार पर कोयला घोटाला का आरोप लगा रही थी, पर इस घोटाले में कोई नहीं फंसा। आज केंद्र सरकार के विदेश से कोयला आपूर्ति में घोटाले की बू आ रही है। सीएम ने कहा कि कोयला ढुलाई के लिए सैकड़ों पब्लिक ट्रेन रद्द करना इतिहास में पहली बार हुआ है।

छत्तीसगढ़ में 14 मई से केंद्रीय रेल मंत्री के दौरे को लेकर व बंद ट्रेन को प्रारंभ करने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने बंद ट्रेनों को चालू करने रेल मंत्री से कई बार पत्र व्यवहार व फोन पर चर्चा की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सभ्यता, संस्कृति की एक अलग पहचान है, लेकिन पिछले 15 वर्षों के भाजपा शासनकाल में छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सलियों या फिर कोयला खदानों के लिए थी, आज हमने स्थिति को बदल दिया है।

 प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि भेंट-मुलाकात की यात्रा में बहुत करीब से शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन देखने को मिला। विकास कार्य लगातार हो रहे हैं, जनसुविधा को प्राथमिकता में रखकर सडक़ों और पुल-पुलियां का निर्माण हो रहा है, नई स्वीकृति भी हुई है। स्वामी आत्मानंद स्कूल की गुणवत्ता बनी रहे, इसका लाभ सभी को मिले, हम यही प्रयास कर रहे हैं।

शासकीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायें। योजनाओं का प्रचार करने की आवश्यकता है। योजनाओं का संचालन जमीनी स्तर पर सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है, योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी रहे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तर्ज पर हर जिले में हिंदी माध्यम स्कूल भी बनाएंगे, हमारा शिक्षा पर ज्यादा जोर है। सीएम ने कहा कि हमने स्पष्ट निर्देश दिया है कि आदिवासियों के साथ गैर आदिवासियों को भी वनाधिकार पत्र मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गुरुवार को नई दिल्ली से ट्रेन से जोधपुर चिंतन शिविर में जाएंगे।इसमें 400 लोग शामिल होंगे,सभी एक साथ दिल्ली जाएंगे।


अन्य पोस्ट