सरगुजा

कुसमी की महिलाएं बन रही हैं स्वावलंबी, स्थानीय उत्पादों के जरिए कर रही हैं आर्थिक तरक्की
04-May-2022 9:04 PM
कुसमी की महिलाएं बन रही हैं स्वावलंबी, स्थानीय उत्पादों के जरिए कर रही हैं आर्थिक तरक्की

 

मुख्यमंत्री को महिला समूह की सदस्यों ने भेंट किए प्राकृतिक उत्पाद

अम्बिकापुर/बलरामपुर, 4 मई। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। महिलाएं भी राज्य के हर हिस्से में स्वसहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक तरक्की की नई राह तैयार कर रही हैं, इनमें छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर बसेे कुसमी जैसे क्षेत्र की महिलाएं भी शामिल हैं। वे आज मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सामरी क्षेत्र की सीता महिला स्वसहायता समूह एवं कुसमी क्षेत्र की दुर्गा महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को खुद के समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों से भरी एक टोकरी गिफ्ट की। इस टोकरी में रागी का आटा, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर,सरसो का तेल एवं इमली अचार रखा हुआ था। महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को उनकी कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल बना राशन कार्ड

भेंट-मुलाकात अभियान के पहले दिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बलरामपुर जिले के दौरे पर थे। इस दरम्यान वे कुसमी नगर पंचायत भी पहुंचे। यहां शशिकला बरवाह ने मुख्यमंत्री के सामने शिकायत रखी कि उसका नाम गरीबी रेखा सूची से काट दिया गया है, और उनके पास राशन कार्ड नहीं है। शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कलेक्टर बलरामपुर से बात की और जनसमस्या निवारण में लापरवाही बरतने पर नगर पंचायत सीएमओ को निलंबित करने के निर्देश दिए। इधर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उक्त महिला श्रीमती शशिकला बरवाह को तत्काल राशन कार्ड जारी कर दिया गया है। राशन कार्ड मिलने पर हितग्राही परिवार ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार जताया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जनता को परेशान होना पड़ेगा, तो कार्रवाई निश्चित है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से चर्चा कर राशन वितरण की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने पूछा कि सबको बराबर राशन मिल रहा है या नहीं इस पर महिलाओं ने राशन मिलने की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से राशन की दर के बारे में भी पूछा। मुख्यमंत्री ने उचित मूल्य दुकानदार से स्टाक पंजी मांग कर देखी और राशन कार्ड के संबंध में जानकारी ली।


सीएम ने बालिका को गोद में उठा दिया आशीर्वाद

ग्राम कुसमी में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सभा में मौजूद प्रिया यादव नाम की बच्ची के दिल के ऑपरेशन के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने उसकी मां को पास बुलाकर बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। मां ने बताया कि ऑपरेशन के बाद बच्ची का स्वास्थ्य अब बहुत बेहतर है। उन्होंने शासन से मिले सहयोग के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।श्री बघेल ने आशीर्वाद देते हुए बच्ची को गोद में उठा लिया।


सडक़ मार्ग से शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सीएम

कुसमी में लोगों से मुलाकात करने के बाद अचानक मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सडक़ मार्ग से ही शंकरगढ़ के लिए रवाना हो गए। यहां उन्होंने शंकरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच पोषण पुनर्वास केंद्र एनआरसी का निरीक्षण किया।

बीएमओ से प्रतिदिन की ओपीडी, मरीजों के जांच के लिये मशीन की जानकारी ली, बाहर की दवाइयां न लिखने के लिए निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट