सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 3 मई। नगर पंचायत लखनपुर कांग्रेस पार्षद रमेश जसवाल की धर्मपत्नी और वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद मंजू जायसवाल की हालत काफी खराब होने से रायपुर उपचार कराया जा रहा था, वहीं रायपुर में उपचार के दौरान पार्षद मंजू जायसवाल का निधन हो गया है।
बताया गया कि वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी, उनका उपचार एम एम आई दिल्ली में भी किया जा रहा था। अचानक 2 दिन पूर्व तबीयत खराब हो जाती है, जिसे लेकर पति पार्षद रमेश जयसवाल के द्वारा रायपुर उपचार के लिए ले जाया गया, उपचार के दौरान रायपुर अस्पताल में ही निधन हो गया।
वह अपने पीछे 2 पुत्री और 1 पुत्र भरा पूरा परिवार छोड़ गई, जिसे मंगलवार को अंतिम यात्रा में काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि परिवार के स्वजन सहित काफी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। मुखाग्नि पति रमेश जायसवाल के द्वारा दिया गया तथा स्थानीय मुक्तिधाम चंद्रनई नदी के मुक्तिधाम में दाह संस्कार कार्यक्रम पूर्ण किया गया।


