सरगुजा

गुणवत्ता विहीन सडक़ निर्माण को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
03-May-2022 8:15 PM
गुणवत्ता विहीन सडक़ निर्माण को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कलेक्टर ने सूक्ष्म जांच के दिए आदेश

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 3 मई।
पूरे प्रदेश में जिस तरह से छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यक्रम पूरे 90 विधानसभा में दौरा कार्यक्रम को देखते हुए शासन के द्वारा प्रत्येक जिला में कलेक्टर सहित सचिव प्रभारी भी नियुक्त कर जमीनी स्तर में समस्याओं का निराकरण के लिए भेजा गया है।

उसी तारतम्य क्षेत्र में जहां भी प्रदेश की मुख्यमंत्री आने वाले हैं संभावित ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों में जन समस्या निवारण शिविर लगाना प्रारंभ कर दिया गया है और प्रशासन द्वारा इस तपती गर्मी में ताबड़तोड़ दौरा कार्यक्रम और समस्या निवारण शिविर के आयोजन किया जा रहा है।

इसी तारतम्य बीते दिन सोमवार को लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय समन्वय बैठक सुशासन ग्राम स्वराज सूरज पर एक पहल के कार्यक्रम के अवसर पर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा को स्थानीय लोगों के द्वारा अंबिकापुर बिलासपुर एनएच लखनपुर से बंधा, लोसगी, कुन्नी, होते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना का कार्य विभाग की उदासीनता वे और ठेकेदार के द्वारा लापरवाही निर्माण कार्य के कारण लेट लतीफ सडक़ निर्माण की शिकायत सरगुजा कलेक्टर से लिखित रूप से की गई, जिसमें निर्माण कार्य की समय अवधि पूर्ण होने के 1 साल बाद भी सडक़ निर्माण कार्य अभी भी अधूरी है तथा सडक़ निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य किया गया है, जिसे सरगुजा कलेक्टर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मोबाइल से उक्त विभाग के अधिकारियों से फोन में बात कर सूक्ष्म जांच और त्वरित अधूरे सडक़ निर्माण को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है।

वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत लखनपुर के मध्य चंदनई नदी से गुदरी बाजार के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ नाली निर्माण के संबंध में नगर वासियों के द्वारा मांग की गई है कि सडक़ के दोनों और काफी जगह होने के कारण सडक़ से 10 -10 फीट की दूरी में नाली निर्माण किया जाए जिससे आने वाले भविष्य में उक्त भूमि पर अतिक्रमण ना हो सके व यातायात दबाव भी कम रहे जिस पर सरगुजा कलेक्टर ने भी इस मांग को गंभीरता से लेते हुए सही ठहराया और इस बात को उक्त विभाग के अधिकारियों से बात करने का बात कही गई।


अन्य पोस्ट