सरगुजा

ईद पर समाज के लोगों ने देश में अमन चैन व आपसी भाईचारे की दुआ मांगी
03-May-2022 7:54 PM
ईद पर समाज के लोगों ने देश में अमन चैन व आपसी भाईचारे की दुआ मांगी

 मस्जिदों में नमाज अता के बाद एक दूसरे के गले लग दी ईद की बधाई

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 मई।
मुस्लिम समाज द्वारा ईद का त्यौहार अकीदत के साथ मनाया गया। ईद के मौके पर ईदगाह सहित शहर की विभिन्न मस्जिदों में समाज के लोगों ने दो रकत ईद की नमाज अता की। इस दौरान समाज के लोगों ने अपने व परिवार की खुशहाली के साथ ही देश व प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी। खास बात यह रही कि कोरोना संक्रमण काल के दो वर्षों बाद लोगों ने एक साथ नमाज पढऩे के साथ ही एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी।

मुस्लिम समाज के पवित्र माह रमजान में एक माह तक समाज के लोग रोजा रखने के साथ ही इबादत में मशगूल रहे। रमजान में तरावीह की नमाज के साथ ही दावते इफ्तार का आयोजन किया गया। वहीं समाज के लोगों द्वारा ईद को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही थी। समाज द्वारा घरों की साफ सफाई के साथ ही जमकर खरीददारी की गई। सोमवार की शाम ईद का चांद नजर आते ही समाज के लोगों में खुशियां फैल गई। आज ईद की नमाज को लेकर सुबह से ही समाज के लोग ईदगाह व मस्जिदों की तरफ रवाना हुए थे।

ईदगाह में सुबह 8.30 बजे ईद की नमाज अता की गई।  इस दौरान पेश ईमाम द्वारा समाज के लोगों को ईद के मौके पर गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे को गले लगाने की सीख दी गई।

आज ईद के मौके पर ईदगाह में मौलाना मुफ्ती अबरार आलम द्वारा पढ़ाई गई। इसके साथ ही सदर रोड स्थित जामा मस्जिद में ईद की नमाज सुबह 9 बजे हाफिज व कारी असिमुद्दीन द्वारा, तकिया मजार स्थित मस्जिद में ईद की नमाज सुबह 8.30 बजे मौलाना मोईन व केंद्रीय जेल में सुबह 9 बजे मौलाना औरंगजेब द्वारा ईद की दो रकत नमाज पढ़ाई गई।

श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष ने ईद मिलन समारोह का किया आयोजन
ईद के मौके पर आज शहर में ईद मिलन का आयोजन श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद द्वारा किया गया। इस दौरान ईद मिलन समारोह में सभी समाज के लोगों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया व एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। ईद के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जेपी श्रीवास्तव,हेमंत सिन्हा,संतोष सिंह,अधिवक्ता राजेश मलिक, हेमंत तिवारी, अशफाक अली, अशफाक खान, सैयद अख्तर हुसैन, नगर निगम के पूर्व सभापति त्रिलोक कपूर कुशवाहा, परमानंद तिवारी, इस्लाम, निक्की खान, मोनू खान, मोहम्मद कलीम, बाबर इदरीशी आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट