सरगुजा

राष्ट्रीय बास्केटबॉल में सरगुजा उपविजेता
02-May-2022 9:55 PM
राष्ट्रीय बास्केटबॉल में सरगुजा उपविजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 2 मई। भारतीय राष्ट्रीय बास्केटबॉल लीग 3&3 भिलाई छत्तीसगढ़ में  सरगुजा की खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में सरगुजा जिला बालिका टीम ब्लू फाइटर उपविजेता रही।

स्पर्धा 29 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित थी। इस टीम में साक्षी भगत, खुशबु गुप्ता, प्रज्ञा मिश्रा, रागनी अगरिया थीं। सरगुजा जिले की दूसरी बालिका टीम सरगुजा रायल चौथा स्थान रहा। इस टीम में रिमझिम मिश्रा, साक्षी तिर्की, सुलेखा टोप्पो, श्रेया दास थीं।

आयोजन में सरगुजा जिला जूनियर बालिकाओं की दो टीमों ने भाग लिया था। दोनों टीमों ने अपने-अपने पुल के मैचेस में सभी मैच को जीतते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बनाई।

भारतीय राष्ट्रीय बास्केटबॉल लीग 3&3 भिलाई के सेमीफाइनल मैच सरगुजा के दोनों टीमों को आपस में खेलना पड़ा। इस सरगुजा जिला की बालिका बास्केटबॉल टीम में एक टीम फाइनल में और दूसरी टीम को हार्डलाईन मैच खेलना पड़ा।

सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव व राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह आयोजन भारतीय बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में यह 20 शहरों में आयोजित था। इस प्रतियोगिता में सरगुजा जिला के बालिका टीम का शुरू से शानदार प्रदर्शन था।  इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले से तीन या चार-चार टीमें भाग लिये थे। सरगुजा जिला से दो टीमें भाग ली थी। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों टीमों आने पर संघ के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।


अन्य पोस्ट