सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 1 मई। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर रविवार को श्रमिक महासम्मेलन में ट्रेड यूनियन काउंसिल छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. जेपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, सरगुजा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, द्वितेंद्र मिश्रा, प्रमोद चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा 11 अति-उत्कृष्ट श्रमिकों को श्रम श्री के सम्मान से अलंकृत किया गया। सम्मेलन में सभी क्षेत्रों से श्रमिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
राज मोहिनी देवी प्रांगण अम्बिकापुर में प्रात: 10 बजे से सम्मेलन का प्रथम सत्र प्रारंभ हुआ, जिसमें श्रमिक प्रतिनिधियों का आगमन तथा पंजीयनकिया गया। इसके बाद श्रमिकों की समस्याओं के निदान पर गहन चर्चा की गई। सम्मेलन में आयी समस्याओं तथा उनके निदान के सुझावों का प्रतिवेदन तैयार किया गया।
प्रथम सत्र के कार्यक्रम में ट्रेड यूनियन कौंसिल के पदाधिकारी तथा विभिन्न क्षेत्रों से आये श्रमिक प्रतिनिधि भाग लिए। श्रमिकों को कानूनी जानकारी दी गई एवं श्रमिकों के हित में बनी शासकीय योजनाओं तथा श्रमिकों के पंजीयन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
अन्तरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिले में ट्रेड यूनियन कौंसिल छत्तीसगढ़ द्वारा श्रमिक महासमेलन और श्रम श्री अलंकरण समारोह गौरवशाली परम्परा के तहत विगत चार दशकों से अनवरत रूप से आयोजित किया जा रहा है।
श्रमिक महासम्मेलन में भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, सरगुजा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, ट्रेड यूनियन काउंसिल के प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. जेपी श्रीवास्तव वह अन्य लोगों ने मजदूरों के राष्ट्र में निर्माण व उनकी भूमिका पर मजदूरों को संबोधित किया और कहा कि वह श्रमिकों के साथ हमेशा खड़े हैं। कोई भी परेशानी होने पर उनकी हर संभव मदद की जाएगी। अधिक से अधिक श्रमिक अपना पंजीयन कराकर सरकार की योजनाओं का लाभ लें।


