सरगुजा

स्कूटी-कूरियर सामान के साथ चोरी का आरोपी बंदी
01-May-2022 7:59 PM
स्कूटी-कूरियर सामान के साथ चोरी का आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,1 मई। चोरी हुई स्कूटी कूरियर सामान के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार सूरजपुर जिले की लटोरी निवासी मित्रा मिर्रे (20) 18 अप्रैल की शाम अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 15 एक्स 5143 से प्रतिक्षा बस स्टैंड गई थी। स्कूटी में कुरियर का सामान रखकर वह बस का पता लगा रहे थे, उसी दौरान उसकी स्कूटी व कूरियर का सामान अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था।
 
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में एवं सीएसपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस स्कूटी व कूरियर सामानों की तलाश कर रही थी। आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुनिल एक्का (34) बकमेर मेंड्राकला चौकी मणिपुर के कब्जे से एक स्कूटी एवं कूरियर का पूरा सामान कीमती करीब 1,20,000 रु. को जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट