सरगुजा

विवि में एनएसएस-समन्वयक की विदाई एवं नये समन्वयक का स्वागत
30-Apr-2022 9:34 PM
विवि में एनएसएस-समन्वयक की विदाई एवं नये समन्वयक का स्वागत

अंबिकापुर, 30 अप्रैल। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह की अध्यक्षता में विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. अनिल सिन्हा का छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा कार्यक्रम-समन्वयक का पद पूर्ण करने के उपरांत आज उनका विदाई समारोह रखा गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. अनिल सिन्हा को प्रशासनिक एवं अकादमी के द्वारा पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया गया।

कुलपति प्रो. अशोक सिंह ने डॉ. अनिल सिन्हा के प्रशासनिक योगदान की सराहना की और कहा कि डॉ. सिन्हा जी को विवि कभी भूल नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि वे हमेशा अपने विश्वविद्यालय को एक नई ऊंचाई प्रदान करने में अहम भूमिका का योगदान किया था, चाहे वह दीक्षांत समारोह हो या किसी भी अकादमी रिसर्च का कार्य हो।

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव बिनोद कुमार एक्का ने डॉ. अनिल सिन्हा के सभी प्रशासनिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनकी खूबियों को बताया और कहा कि वे अपने सभी दायित्वों को बखूबी निभाया एवं इसलिए प्रशासन उनका हमेशा आभारी रहेगा। इतना ही नहीं, भविष्य में भी विवि उनका मार्गदर्शन प्राप्त करता रहेगा।

उन्होंने बताया कि सिन्हा जी के सहयोग से विवि के प्रशासनिक कार्यों की प्रगति हमेशा बनी रही, चाहे वह पीएचडी से संबंधित कोई कार्य हो या फिर किसी भी बड़े समारोह की बात हो, वे विभिन्न स्तर के कार्यक्रम को कुशलतापूर्वक पूर्ण करते रहे। उन्होंने बताया कि डॉ. सिन्हा जी को विवि किसी दूसरे रूप में शीघ्र बुलाएगा।

डॉ. अनिल सिन्हा ने अपने नौ वर्ष के कार्यकाल की चर्चा करते हुए अपने अनेक प्रसंगों को बताया और कहा कि उनके कार्यकाल में विवि से सम्बद्ध पांच जिलों के 170 संस्थाओं में 16000 स्वयसेवक एनएसएस कार्य से जुड़े रहे । विवि के समन्वयक के रूप में एनएसएस को राष्ट्रपति भवन से भी सम्मान प्राप्त हुआ है ।

उनके कार्यकाल के दौरान निष्पादित कार्यों का विवरण एवं वाचन विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के अनेक अध्यापको और कर्मचारियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया, जिसमें सहायक प्राध्यापकआनंद कुमार, समन नारायण उपाध्याय, डॉ हरिशंकर प्रसाद तोंडे, डॉ सुषमा केरकेट्टा, खेमकरण अहिरवार ने भी अपने विचार व्यक्त किये । आज के दिन संभाग के नव नियुक्त-राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ शशिनाथ पांडेय जी के द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया । इस अवसर पर उनका भी स्वागत सम्मान किया गया।

विदाई समारोह के अंत में कुलपति एवं कुलसचिव द्वारा शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके डॉ. सिन्हा  को सम्मानित किया गया। विवि के शिक्षक और कर्मचारियों द्वारा भी डॉ सिन्हा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रयोजनमूलक हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमार उपाध्याय मणि के द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट