सरगुजा
अंबिकापुर, 30 अप्रैल। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में एक दिवसीय ऑनलाइन नेशनल सेमिनार का आयोजन 2 मई को पूर्वाह्न 11.30 बजे विधिक अध्ययन विभाग और प्रयोजनमूलक हिंदी विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा, जिसका विषय भारत में वर्तमान पर्यावरणीय चुनौतियाँ है ।
राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य संरक्षक एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक सिंह ने सेमिनार के विषय को अत्यंत गंभीर और महत्वपूर्ण बताते हुए आयोजक विभागों का उत्साहवर्धन करने के लिए ‘ई-शोध संक्षेपिका’ को प्रकशित करने का निर्देश दिया है । इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के विषय पर विश्व के समक्ष पर्यावरण संबंधी समस्याओं पर देश-देशान्तर के विद्वानों द्वारा अपने शोध पत्र के माध्यम से चुनौतियों का समाधान सुझाया जाएगा और वर्तमान विसंगतियों को रेखांकित किया जाएगा ।
विषय-विशेषज्ञ के रूप में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के वनस्पतिशास्त्र के संकायाध्यक्ष प्रो मधुलिका अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगी और गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली के विधि विभाग के प्रोफेसर डॉ अमरपाल सिंह मुख्यवक्ता होंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के कार्य परिषद् सदस्य श्री आर एन गुप्ता जी सम्मानित अतिथि होंगे। इस संगोष्ठी के संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद कुमार एक्का हैं और सलाहकार पूर्व कार्यक्रम समन्वयक-एनएसएस डॉ. अनिल कुमार सिन्हा हैं।
राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के संयोजक समन नारायण उपाध्याय और डॉ. राजकुमार उपाध्याय ‘मणि’ हैं। शोध संगोष्ठी में अब तक 132 छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों ने भारत के कई राज्यों से ऑनलाइन पंजीयन कराया है।


