सरगुजा

करोड़ों की कंपोजिट बिल्डिंग में पेयजल के लिए तरस रहे लोग
30-Apr-2022 9:24 PM
करोड़ों की कंपोजिट बिल्डिंग में पेयजल के लिए तरस रहे लोग

   सफाई भी नहीं, दीवारों को बनाया पीक दान    

एक दर्जन से ज्यादा विभाग हैं संचालित, बैठते हैं डिप्टी कलेक्टर भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 30 अप्रैल। सरगुजा संभाग मुख्यालय के कलेक्टोरेट परिसर में साढ़े नौ करोड़ से ज्यादा की लागत से भव्य व अत्याधुनिक कंपोजिट बिल्डिंग का निर्माण तो किया गया, परंतु पानी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई। आलम यह है कि भीषण गर्मी में यहां कार्यरत विभिन्न विभागों के कर्मचारी व बाहर से आने वाले लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं। ज्ञात हो कि यहां एक दर्जन से ज्यादा विभाग संचालित होते हैं, डिप्टी कलेक्टर भी बैठते हैं।

यह कंपोजिट बिल्डिंग संभाग के लिए मॉडल सरकारी भवन की तरह अत्याधुनिक तरीके से निर्माण जरूर कराया गया, परंतु किस बिल्डिंग के अंदर देखरेख के अभाव में गंदगी साफ दिखाई देती है। रही सही कसर वहां काम करने वाले कर्मचारी व बाहर से आने वाले लोग भी दीवार को पीक दान बनाकर पूरी कर दे रहे हैं।

गौरतलब है कि कंपोजिट बिल्डिंग कलेक्टोरेट परिसर में ही है, इसलिए निर्माण की गुणवत्ता को लेकर किसी तरह का सवाल भी खड़ा नहीं हुआ है। निर्धारित अवधि तक बिल्डिंग तैयार हो गयी और किराए व जर्जर सरकारी भवनों में संचालित हो रहे 1 दर्जन से अधिक दफ्तर वहां शिफ्ट कर दिए गए हैं।

 तीन मंजिला इस इमारत में पानी के लिए जो व्यवस्था की गई वह नाकाफी है। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में संचालित विभिन्न विभागों में पानी की आपूर्ति के लिए बोर जरूर करवाया गया था, परंतु उससे पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में तो पिछले तीन-चार दिनों से पानी आया ही नहीं जिससे वहां काम करने वाले कर्मचारियों और बाहर से आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह बात भी सामने आई है कि इस बड़ी बिल्डिंग में पेयजल के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। भीषण गर्मी में लोग अपनी व्यवस्था खुद कर रहे हैं। कई कार्यालय बाहर से पानी का जार मंगाकर अपना काम चला रहे हैं।

ज्ञात हो कि इस कंपोजिट बिल्डिंग में खनिज विभाग के साथ-साथ सरकारी उप पंजीयक कार्यालय, सांख्यिकी विभाग, रोजगार कार्यालय, सहायक आयुक्त कार्यालय, चुनाव शाखा, होमगार्ड कार्यालय, एक्साइज विभाग, साक्षरता विभाग, जनसंपर्क विभाग,पीएमजेएसवाई सहित कई अन्य विभाग संचालित है। यही नहीं डिप्टी कलेक्टर भी इसी बिल्डिंग में बैठते हैं। रोजगार कार्यालय के यहां होने से छात्र-छात्राओं का भी यहां आना-जाना लगा रहता है। इस प्रचंड गर्मी में वह लोग इस बिल्डिंग के अंदर पेयजल के लिए तरस रहे हैं।

सफेद दीवार पान की पीक से हो रही लाल
सरगुजा संभाग मुख्यालय में मॉडल के रूप में यह शासकीय बिल्डिंग के अंदर का हाल यह है कि यहां की सफेद दीवारें पान की पीक से लाल हो रही है। स्वच्छता का डंका बजाने वाले अंबिकापुर के अंदर इस शासकीय बिल्डिंग में कर्मचारियों और वहां आने वाले लोगों ने स्वच्छता का मजाक बना कर रख दिया है। देखने से नहीं लगता कि इस बिल्डिंग के अंदर कभी सफाई भी होती होगी।

कौन सा कार्यालय कहां, खोजते हैं लोग
3 मंजिला इस इमारत में कई विभाग संचालित है, बाहर से आने वाले लोगों को अक्सर अपने से संबंधित विभाग को खोजने में खासी तकलीफ का सामना करना पड़ता है। अगर बिल्डिंग में घुसते ही किस फ्लोर में कौन सा विभाग संचालित है, उसकी जानकारी एक सूचना पटल के जरिए चस्पा करवा दी जाती तो लोगों को इससे काफी आसानी हो सकती थी, परंतु इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।


अन्य पोस्ट