सरगुजा
तहसील मुख्यालयों में की गई प्याऊ की व्यवस्था
29-Apr-2022 8:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर,29 अप्रैल। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर अब जिले के सभी तहसील मुख्यालयों के आगंतुकों के लिए शीतल जल हेतु प्याऊ की व्यवस्था की गई है। तहसील मुख्यालयों में प्याऊ की व्यवस्था होने से भीषण गर्मी में बाहर से आने वाले लोगों को राहत मिल रही है।
ज्ञातव्य है कि तेज गर्मी को देखते हुए कलेक्टर संजीव कुमार झा ने तहसील मुख्यालयों में आगंतुकों के लिए की गई पेयजल की वर्तमान व्यवस्था को नाकाफी मानते हुए प्याऊ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देशित किया था कि तहसील मुख्यालयों में आगंतुकों के लिए मटके में पानी रखने व पानी पिलाने के लिए कोटवार या चौकीदार की ड्यूटी लगाएं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


