सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 अप्रैल। पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर बताया कि अम्बिकापुर जबलपुर अम्बिकापुर एक्सप्रेस एवं अन्य लगभग 22 यात्री ट्रेने बंद होने से आदिवासी बाहुल्य सरगुजा संभाग के यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है। सरगुजा संभाग के लोग नई दिल्ली, भोपाल, इंदौर सहित कई अन्य बड़े शहरों में जाने हेतु इन ट्रेनों का उपयोग करते हैं, जिससे यात्रियों को अनुपपुर, कटनी, जबलपुर से कई अन्य रूटों पर जाने हेतु ट्रेन की सुविधा मिल जाती थी, कनेक्टिंग ट्रेनों की सेवा के कारण ही इस ट्रेन का उपयोग सर्वाधिक होता है।
अचानक 23 अप्रैल 2022 से 26 अप्रैल 2022 तक कुल लगभग 22 यात्री ट्रेनों का संचालन बंद होने से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश आने-जाने वाले यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण पूरे देश में काफी हद तक नियंत्रण में है। सभी कार्यालय, तीर्थ स्थल, जन-जीवन सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
श्री सिंहदेव ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि यात्रियों की असुविधा एवं वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए यात्री ट्रेनों का पुन: परिचालन प्रारंभ करवाएं।
यात्री असुविधा को लेकर महाप्रबंधक जबलपुर को भी लिखा पत्र
अम्बिकापुर- जबलपुर–अम्बिकापुर एक्सप्रेस के बंद होने से यात्रियों को हो रहे असुविधा के संबंध में मंत्री सिंहदेव ने महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल्वे जबलपुर मध्यप्रदेश को भी पैट लिखा है। सिंहदेव ने पत्र के माध्यम से बताया है कि अम्बिकापुर-जबलपुर अम्बिकापुर ट्रेन आदिवासी बाहुल्य सरगुजा संभाग के लिये काफी सुविधाजनक थी। यहां के लोग नई दिल्ली, भोपाल, इंदौर सहित कई अन्य बड़े शहरों में जाने हेतु इस ट्रेन का उपयोग करते थे। जिससे यात्रियों को अनुपपुर, कटनी, जबलपुर से कई अन्य रूटों पर जाने हेतु ट्रेन की सुविधा मिल जाती थी, कनेक्टिंग ट्रेनों की सेवा के कारण ही इस ट्रेन का उपयोग सर्वाधिक होता था। किन्तु अचानक ट्रेन का परिचालन आगामी 37 दिनों के लिये बंद करने के निर्देश जारी किया गया है, जिससे लोगों को काफी असुविधा होगी।
इस ट्रेन के माध्यम से न सिर्फ दूसरे शहरों में जाने हेतु लोग यात्रा करते थे, बल्कि अम्किापुर से सूरजपुर एवं उस रूट के अन्य क्षेत्रों में शासकीय एवं प्राइवेट कर्मचारी नियमित अपनी सेवा देने हेतु भी आवाजाही करते थे। इस ट्रेन का परिचालन अचानक बंद किये जाने से लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई है।श्री सिंह देव ने जारी आदेश 28 मार्च से 03 मई तक अम्बिकापुर- जबलपुर- अम्बिकापुर ट्रेन के परिचालन को बंद करने पर पुन: विचार करते हुए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर शीघ्र परिचालन शुरू कराने की मांग की है।


