सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 27 अप्रैल। मंगलवार को अंबिकापुर जन चौपाल में लखनपुर विकासखंड के ग्राम कोरजा के एक ग्रामीण ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाये जाने और ग्राम सेवक से 1 हजार रुपए वापस दिलाये जाने को लेकर कलेक्टर सरगुजा संजीव कुमार झा के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख है कि रामदुलार यादव पिता परशराम यादव उम्र 40 वर्ष ग्राम कोरजा थाना लखनपुर निवासी के पिता की 3 एकड़ सेटलमेंट भूमि है, उक्त भूमि में पिता के द्वारा 1 एकड़ भूमि कमाने के लिए दिया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ग्राम सेवक घृतलहरे के पास फार्म जमा किया गया था।
रामदुलार यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम सेवक घृतलहरे के द्वारा किसान सम्मान निधि के कागजी कार्यवाही के लिए 2000 रुपए की मांग की गई थी. जिस पर रामदुलार यादव के द्वारा 1000 रुपए ग्राम सेवक धृतलहरे के पास जमा किया गया। अधिक समय बीत जाने के बाद भी रामदुलार यादव को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ग्राम सेवक के द्वारा नहीं दिलाया गया, जिसे लेकर 26 अप्रैल को सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा को जन चौपाल में रामदुलार यादव के द्वारा ज्ञापन सौंप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाये जाने तथा ग्राम सेवक को दिए गए 1000 रुपए वापस दिलाया जाने की मांग की गई है।


