सरगुजा

कोल खदान प्रभावितों की बातें सुनी जाए, फर्जी प्रस्ताव के आरोप की जांच हो-आदित्येश्वर
26-Apr-2022 8:08 PM
कोल खदान प्रभावितों की बातें सुनी जाए, फर्जी प्रस्ताव के आरोप की जांच हो-आदित्येश्वर

जिपं सामान्य सभा की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 अप्रैल।
जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक आज जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुई, जिसमें जिला पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव की पहल पर जेईई एवं नीट के परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित हॉस्टल मल्टी परपज स्कूल के सामने छात्रों को जबकि कन्या स्कूल परिसर से लगे गल्र्स हॉस्टल में छात्राओं को रोकने का निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों से चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया।

आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने हरिहरपुर में खदान खोलने हेतु जमीन के कोल आवंटन को लेकर चल रहे विरोध के संबंध में भी बात रखी और कहा कि मैं लोगों से मिल कर आया हूँ, वे ग्राम सभा के प्रस्ताव को फर्जी बता रहे हैं, ऐसे में इसकी जांच होनी चाहिए और इस संबंध में वे ग्राम सभा में अपनी बात रखना चाहते हैं, इस पर पहल हो, उनकी बात सुनी जाये, संवैधानिक प्रक्रिया का पालन हो। यदि वे ग्राम सभा में विरोध दर्ज करा रहे हैं तो इसे मिनिट ट्रू मिनिट लिखा जाये।

 मेडिकल कॉलेज, समाज कल्याण विभाग एवं पंचायत विभाग को समन्वय बनाकर डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट हेतु कार्यवाही करने की मांग रखी। आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि समाज कल्याण विभाग एवं पंचायत विभाग आपसी सामंजस्य से काम करें और जब स्वास्थ्य विभाग अथवा मेडिकल कॉलेज कोई डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट हेतु पहुंचता है तो भटके नहीं, उसे डॉक्टर अथवा अन्य इधर से उधर न भटकाएँ, इस पर तैयारी के साथ आपसी मदद से काम करें। जन्मजात दिव्यांगों अथवा दुर्घटना एवं बीमारी से हुए दिव्यांग को सर्टिफिकेट बनाने हेतु जो भी विभाग परेशान करेगा, शिकायत आने पर कार्रवाई होगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह ने स्कूलों के जर्जर स्थिति एवं मध्यान्ह भोजन में मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं देने की बात को प्रमुखता से उठाते हुए शिक्षा विभाग से ऐसे स्कूलों में कार्य करने की मांग की। मेन्यू में अंडा एवं केला नहीं दिए जाने की बात सामने आयी।

जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने कहा कि हम अभी विधायक आदर्श ग्राम बकोई के दौरे पर गये थे, सरगुजा का अंतिम बॉर्डर पर बसा गांव है, कैसे वहां पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित हो और केवल वहीं नहीं अन्य ग्रामों में भी इस पर विचार कर शीघ्र कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

 इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। बैठक पश्चात नीट एवं जेईई के लिए संचालीत होने वाले हॉस्टलों का जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव एवं जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने दौरा कर निरीक्षण किया।


अन्य पोस्ट