सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,26 अप्रैल। अवैध कोयला उत्खनन व परिवहन में लगी 7 मोटरसाइकिल जब्त कर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं कई मोटरसाइकिल चालक तथा मजदूरअंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
पुलिस के मुताबिक परसोड़ी कला चंदनई नदी के किनारे से अवैध कोयला का उत्खनन कर भंडारण किया गया था तथा मोटरसाइकिल में लोड कर परिवहन किया जा रहा था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच दबिश देकर 7 मोटरसाइकल जब्त कर 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है।
प्रशिक्षु आईपीएस रोबिनसन गुडिय़ा ने बताया कि विगत कई दिनों से कोयले के अवैध उत्खनन व परिवहन के संबंध में सूचना मिल रही थी। 25 व 26 अप्रैल की रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति संदेही भोले रजवाड़े के साथ परसोड़ी कला चंदनई नदी के किनारे अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर भंडारण किया हुआ था तथा अवैध कोयले को मोटरसाइकिल में लोड किया जा रहा था।
सूचना पर मौके पर पहुंच घेराबंदी कर दबिश दिया गया। मौके से मोटरसाइकिल चालक तथा मजदूरअंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मौके पर दौड़ाकर भोले रजवाड़े (28 वर्ष) परसोड़ीकला को पकड़ा गया। मौके से 7 मोटरसाइकिल में दो मोटरसाइकिल में कोयला लदा हुआ जब्त किया गया।
लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रोबिनसन गुडिय़ा ने कहा कि अवैध कोयला उत्खनन व परिवहन को लेकर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी, संदेही खाता डायरी से अन्य कोयला के क्रेता-विक्रेताओं का खुलासा किया जाएगा।


