सरगुजा
गांधीनगर थाने में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
26-Apr-2022 3:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में प्रदेश भर के पुलिस थाने, पुलिस कॉलोनी, पुलिस लाइन में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज नगर पालिक निगम अंबिकापुर क्षेत्र के गांधी नगर थाना परिसर में एमएमयू के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों के द्वारा बी.पी., शुगर, थायराइड इत्यादि का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर उपचार किया गया। गांधीनगर थाना परिसर में लगे स्वास्थ्य शिविर में 71 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया जिसमें से 27 लोगां का लैब टेस्ट किया गया तथा 51 लोगों को दवाई वितरित किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


