सरगुजा

देश-प्रदेश के अमन-चैन खुशहाली के लिए दुआ मांगी
24-Apr-2022 6:47 PM
देश-प्रदेश के अमन-चैन खुशहाली के लिए दुआ मांगी

अम्बिकापुर,24 अप्रैल। इस वर्ष भी अंजुमन कमेटी की जानिब से सर्व धर्म रोजा-इफ्तार का केंद्रीय जेल अंबिकापुर में आयोजन किया गया। जामा मस्जिद के हाफिज व कारी अजीमुद्दीन साहब ने नमाज अदा कराई और सभी बंदियों को नेक रास्ते पर चलने की नसीहत दी। अपने साथ-साथ हिंदू भाइयों के लिए भी दुआ की। देश और प्रदेश के लिए अमन-चैन खुशहाली के लिए दुआ मांगी।

इस कार्यक्रम में अंजुमन कमेटी के इरफान सिद्दीकी, रजा फाउंडेशन के शादाब रिजवी, नगर निगम पार्षद दीपक मिश्रा, परवेज आलम गांधी, अब्दुल लतीफ, अजीत तिवारी, इमाद सिद्दीकी व अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट