सरगुजा

ट्रैक्टर-ट्रॉली मिट्टी में फंसी, घंटों जाम
04-Apr-2022 7:53 PM
ट्रैक्टर-ट्रॉली मिट्टी में फंसी, घंटों जाम

सडक़ के अधूरे निर्माण तथा पानी जमा होने से हो रही परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 4 अप्रैल।
साप्ताहिक बाजार चौराहा निर्माणाधीन सडक़ में सोमवार दोपहर सडक़ निर्माण के लिए रेत लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया मिट्टी में धंसने से घंटों जाम की स्थिति निर्मित हो गई, जिससे आने-जाने वाले लोगों सहित व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कोरबा के कटरे कंट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार द्वारा बिलासपुर एनएच से बंधा होते हुए कुन्नी पहुंच मार्ग तक डामरीकरण व सीसी सडक़ निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत कराया जा रहा है। लखनपुर एनएच से लेकर साप्ताहिक बाजार तक सडक़ के आधा अधूरे निर्माण तथा सडक़ के बीचों-बीच जगह-जगह पानी जमा होने से प्रतिदिन जाम की स्थिति निर्मित होती है तो वहीं आने-जाने वाले वाहनों के कारण सडक़ का गंदा पानी दुकानों में आने से दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय व्यापारियों तथा आने-जाने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताविहीन सडक़ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ठेकेदार के द्वारा जगह-जगह सडक़ को खोदकर छोड़ दिया गया है तो वहीं निर्माण कार्य आधा अधूरा भी है।

श्री राम टीवीएस शोरूम के सामने साप्ताहिक बाजार चौराहा के सडक़ के बीचोंबीच पानी भर जाने से आवागमन करने तथा व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सडक़ के आधा अधूरा निर्माण होने तथा पानी जमा होने से प्रतिदिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।

स्थानीय व्यापारियों ने शासन-प्रशासन से गुणवत्ता युक्त व समय सीमा के भीतर सडक़ निर्माण कराए जाने की मांग की है, जिससे व्यापारियों को जल्द से जल्द इस समस्या से निजात मिल सके।


अन्य पोस्ट