सरगुजा

संकुल समन्यवयक संघ गठित, हरकेश ब्लॉक अध्यक्ष
03-Apr-2022 9:44 PM
संकुल समन्यवयक संघ गठित, हरकेश ब्लॉक अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 3 अप्रैल।
ब्लॉक कुसमी के संकुल समन्यवयक संघ का गठन शनिवार को किया गया, जिसमें सर्व सहमति से हरकेश भारती को ब्लॉक इकाई कुसमी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि शनिवार को विकासखंड स्रोत समन्यवयक कार्यालय भवन कुसमी में प्रशिक्षण समाप्ति के बाद संकुल समन्वयक संघ के गठन के लिए बैठक रखी गई। जिसमें सर्व सहमति से हरकेश भारती को ब्लॉक इकाई कुसमी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही उपाध्यक्ष रविंद्र निकुंज, धीरज गुप्ता प्रभु दयाल यादव, सचिव नंद कुमार गुप्ता ,सहसचिव प्रेम शंकर यादव, योगेंद्र सिंह, प्रवक्ता दीपक सिन्हा, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष दुबे, महामंत्री संजीव तिर्की, अंबिका प्रसाद, सलाहकार शशांक दुबे, शैलेंद्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी उमेश गुप्ता एवं संरक्षक अर्जुन प्रसाद सोनी तथा कौलेश्वर प्रसाद जायसवाल उक्त सभी को सर्वसहमति पश्चात नियुक्त किया गया।


अन्य पोस्ट