सरगुजा

चैत्र नवरात्र आज से, देवी मंदिरों में प्रज्ज्वलित होंगे आस्था के दीप
01-Apr-2022 9:17 PM
चैत्र नवरात्र आज से, देवी मंदिरों में प्रज्ज्वलित होंगे आस्था के दीप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 13 अप्रैल।
चैत्र नवरात्र के अवसर पर अम्बिकापुर नगर के सभी देवी मंदिरों में आस्था के दीप प्रज्वलित होंगे। इस बार भक्त मंदिरों में पूजा-पाठ करने उमड़ेंगे घरों में भी श्रद्धालु शक्ति की भक्ति करेंगे। शहर के सभी मंदिरों में तैयारी पूर्ण कर ली गई है, मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है।

श्रद्धालु अंबिकापुर नगर के महामाया मंदिर,समलाया मंदिर, दुर्गा मंदिर, गायत्री मंदिर, गौरी मंदिर, राम मंदिर, सूरजपुर जिले के मां कुदरगढ़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडऩे की संभावना है।गौरतलब है कि नवरात्रि के समय में मंदिर में श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ता था,लेकिन पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण चैत्र नवरात्र में श्रद्धालुओं को मंदिर आने की अनुमति नहीं थी,लेकिन इस बार सारे प्रतिबंध हट गए हैं श्रद्धालु सभी देवी मंदिरों में माता के दर्शन कर पाएंगे।

नवरात्र के पहले दिन मंदिर समिति द्वारा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। शहर के महामाया मंदिर, दुर्गा मंदिर व समलाया मंदिर, वन देवी मंदिर,काली मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्जवलित करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस वर्ष महामाया मंदिर में घृत व तेल कलश के लिए हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पर्ची कटाई है। दुर्गा मंदिर में भी ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होंगे।


अन्य पोस्ट