सरगुजा

कार-पिकअप में भिड़ंत, आरक्षक परिवार के 6 घायल
28-Mar-2022 8:32 PM
कार-पिकअप में भिड़ंत, आरक्षक परिवार के 6 घायल

अंबिकापुर, 28 मार्च। अम्बिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे 43 में सोमवार को रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत पंचवटी ढाबा के पास छोटा हाथी और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार सवार एक ही परिवार के 6 सदस्य घायल हो गए। घायलों को पुलिस की हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर लाया गया है, जहाँ परिवार के चार सदस्यों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक सूरजपुर पुलिस विभाग में पुलिस लाइन का आरक्षक उसकार मिंज अपने परिवार के साथ सूरजपुर से अपने घर जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के कुदमुरा ग्राम पंचायत के चुल्हापानी जा रहे थे, तभी रघुनाथपुर की ओर से तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन ने पंचवटी ढाबा के पास कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के 6 सदस्य गंभीर घायल हो गए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पिकअप वाहन चालक को भी रघुनाथपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार उसकार मिंज चला रहा था।


अन्य पोस्ट