सरगुजा

सरगुजा क्रिकेट संघ लीग का खिताब अंबिकापुर ने जीता
27-Mar-2022 8:41 PM
सरगुजा क्रिकेट संघ लीग का खिताब अंबिकापुर ने जीता

अंबिकापुर, 27 मार्च। सरगुजा क्रिकेट संघ लीग प्रतियोगिता का खिताब अंबिकापुर ने जीता। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच आराध्य गुप्ता रहे।

शहर के गांधी स्टेडियम में चल रहे सरगुजा क्रिकेट संघ लीग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 25 मार्च को अम्बिकापुर ए विरुद्ध विश्रामपुर के मध्य 40-40 ओवरों का मैच खेला गया, जिसमें विश्रामपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.3 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई। अम्बिकापुर से रक्षित सिंह, आयुष सिंह और आराध्य गुप्ता ने 3-3 विकेट लिए। इसके जवाब में सरगुजा की टीम ने 106 रनों का पीछा 17 ओवर में 5 विकेट पर कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए  खिताब अपने नाम किया।

अंबिकापुर की ओर से सर्वाधिक आर. कृष चोपड़ा ने 41 रन बनाए व अमृतांश शुक्ला ने 29 रन की नाबाद पारी खेली। प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन का खिताब मनोज कुमार विश्रामपुर रहे व बेस्ट बालर सौम्य केशरी विश्रामपुर को दिया गया व बेस्ट विकेट कीपर अंबिकापुर के आर. कृष चोपड़ा व प्लयेर आफ द टू्नामेंट अंबिकापुर के राहुल प्रधान रहे । प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी आर्या स्पोर्ट्स के संचालक मनोज सिंह के द्वारा दिया गया।

सभी मैचों के मैन ऑफ द मैच एवं अन्य ट्रॉफी राजेश जैन ( जैन स्पोर्ट्स विश्रामपुर ) द्वारा दिया गया।

मैच में निर्णायक कि भूमिका शौभिक दास गुप्ता व आकाश जायसवाल ने निभाया, वहीं स्कोरर की भूमिका इसहाक तिर्की ने किया।

पुरस्कार वितरण में संघ के सचिव विनीत जायसवाल व विकाश शर्मा, राजेश अग्रवाल ( लिली), कमल निकुंज, विशेष दुबे, आकाश चोपड़ा, उग्रसेन प्रसाद केसरी ,रमाकांत मिश्रा व अरुण पटवा व अमित मित्तल , शंकर राय, जीवन यादव मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट