सरगुजा

जनसमस्या निवारण शिविर में विधायक ने ग्रामीणों से रूबरू होकर सुनी समस्याएं
26-Mar-2022 10:32 PM
जनसमस्या निवारण शिविर में विधायक ने ग्रामीणों से रूबरू होकर सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 26 मार्च।
भुलसिकला जन समस्या निवारण शिविर में संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी और  अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। शिविर में 72 आवेदन मिले, जिनमें 63 आवेदन मांग व 9 शिकायत पत्र प्रेषित किया गया। मौके पर ही संबंधित विभागों द्वारा 38 मांग व 5 शिकायत कुल 43 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया।

शिविर में चिंतामणि महाराज ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए शासन द्वारा मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक पूछा। उन्होंने पेंशन, राशन, सहित कई योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में शिविर में पहुंचे ग्रामवासियों से पूछा।

इस दौरान विधायक के समक्ष पहुंच ग्रामीण बेझिझक होकर अपनी समस्याओं को बताने लगे। ग्रामीणों ने चिंतामणि महराज को बताया कि उन्हें तेंदूपत्ता का भुगतान नहीं किया गया है, चंपानगर कोरवा पारा जाने के लिए सडक़ की समस्या है, बिजली की समस्या से चंपानगर का कोरवा पारा जूझ रहा है। भुलसी के एक परिवार को भूमि सीमांकन के लिए कई दिनों से बार-बार भटकना पड़ रहा हैं।

सभी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदकों के समक्ष ही विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर त्वरित निराकरण करने निर्देश दिये। शिविर में ग्रामीणों को मछुवा जाल विधायक के हाथों वितरण किया गया, साथ ही कम सुनाई देने वाले एक बालक को विधायक ने स्वयं श्रवण यंत्र मशीन कानों पर पहनाया।  जपं अध्यक्ष हुमंत सिंह ने भी ग्रामीणों से मांगों व सुविधाओं के संदर्भ में आवेदन देने अपील की।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व जपं उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा कि समाधान शिविर में आप सब के समस्याओं को स्थल पर ही निराकार करने का व्यवस्था रखा गया। अधिकारी यदि आपके गाँव तक आते हैं तो गाँव की सभी समस्याओं का आवेदन दें।

बीईओ धर्मेंद्र यादव ने अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रों को मिलने वाली योजनाओं के संबंध में भी विस्तार पूर्वक बताया। पिछले दो वर्ष से साइकिल वितरण नहीं हो पाया है, इस वर्ष साईकल वितरण की जाएगी। कन्या छात्र प्रोत्साहन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। छात्रवृति की योजना ऑनलाइन हो गई हैं. इसके लिए आवश्यक नियमों के बारे में बताया।
 
जीपी खांडेकर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी इकेवाईसी बलरामपुर ने विभाग के कई योजनाओं को विस्तार से बताया तथा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री किसान संबंधित योजनाओं के लिए इकेवाइसी कराने की अपील। ग्रामीणों को सजक करते हुए कहा कि बिना इकेवाइसी के किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पाएगी, इसलिए सभी 31 तारीख तक इकेवाईसी अवश्य कराएं।

महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी एफ कुजूर ने नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, छ.ग. महिला कोष योजना के तहत लोन संबंधित जानकारी, मुख्यमंत्री बाल संग्रह, बाल संदर्भ योजना सहित कई योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए आवश्यक लाभ को बताया।

बिजली विभाग के लेखपाल अमित कुजूर ने बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल संबंधित शिकायत पंजीयन कराकर आवेदन करने संबंधित जानकारी प्रदान की गई।

एसडीओ बीके त्रिपाठी जल संसाधन विभाग द्वारा बांध, नहर ,स्टाम्प डेम की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। एचडीओ उद्यान विभाग प्रेमसागर राम ने राज्य पोषित योजना सहित विभिन्न योजनाओं को बताया।

जिला पंचायत सदस्य उद्देश्वरी पैकरा ने कहा, आप सभी अपने आवेदन के निराकरण को सुनकर ही यहाँ से जाएंगे. ज्यादातर ग्रामीण आवेदन देते हैं और घर चले जाते हैं। उन्हें जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है। बढ़-चढ़ कर अपनी समस्या की मांग के लिए आवेदन करने लोगों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी अभिषेक द्विवेदी ने विस्तार पूर्वक विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना सहित मजदूरी भुगतान नही हो पाने के मुख्य कारणों को ग्रामीणों के बीच साझा किया। निजी कार्य व सामुदायिक कार्य सहित मूलभूत योजना के तहत किये जाने वाले कार्यो को विस्तार से बताया। खाद्य विभाग, पशु विभाग, पीएचई विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य कई विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को शासन द्वारा दिये जाने वाले योजनाओं को बताया। शिविर में जनपद पंचायत सीईओ रणवीर साय सहित विकासखंड कुसमी अंतर्गत सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जाति-निवास बनाने एसडीएम के  नाम वसूली, एफआईआर
शिविर में जाति निवास प्रमाणपत्र बनाए जाने पर हो रही कठिनाई से पीडि़त एक युवती ने राजस्व विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 7 माह हो गए, अभी तक जाति- निवास नहीं बना। युवती के अनुसार लोक सेवा केंद्र के ऑपरेटर रज्जत सिन्हा फोन करने पर बोलते हैं कि एसडीएम सर साइन नहीं कर रहे हैं। जाति निवास के लिए पच्चीस सौ रुपये भी लिए हैं। युवती ने यह भी बताया कि बहुत गरीब परिवार से हूँ। रोज कहां से किराया देकर जाऊँगी, कई बार बुलाकर वापस भेज देते हैं।

इस आवेदन के मिलते ही शिविर में मौके पर मौजूद एसडीएम अजय किशोर लकड़ा ने तुरंत उक्त लोक सेवा केंद्र में पदस्थ ऑपरेटर से आवेदिका से फोन नम्बर लेकर बात की, फोन पर भी ऑपरेटर ने पैसा लेना स्वीकार किया। जिस पर एसडीएम ने तत्काल उक्त ऑपरेटर का आईडी निरस्त कराकर ऑपरेटर पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।

तहसीलदार उमा सिंह ने इस मामले का जिक्र शिविर में करते हुए अपील की कि यदि इस तरह का कोई भी मामला होता हैं तो तहसीलदार तथा एसडीएम को बताएं।


अन्य पोस्ट