सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 26 मार्च। नगर पंचायत राजपुर के वार्ड-6 को जोडऩे वाली अधूरे पड़े पहुंच मार्ग को पूर्ण करने एसडीएम, तहसीलदार, नगर पंचायत सीएमओ और पार्षद की पहल पर निजी भू स्वामियों ने मौखिक सहमति प्रदान कर दी है। सडक़ बनने से वार्डवासियों को आने-जाने की बड़ी परेशानियों से निजात मिलेगी।
नगर पंचायत राजपुर में मुख्य मार्ग से वार्ड- 06 मार्ग में आने जाने हेतु एक ही सडक़ है और बीच में निजी जमीन के कारण कुछ माह पूर्व बन रही सीसी सडक़ का निर्माण निजी भू स्वामियों में सहमति नहीं होने से लगभग 75 मीटर सीसी सडक़ का निर्माण नहीं हो सका था, जिसे लेकर एसडीएम चेतन साहू, तहसीलदार सुरेश राय, नगर पंचायत सीएमओ राजेश कुशवाहा और पार्षद महेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में निजी जमीन स्वामियों को बुलाकर मौखिक रूप से चर्चा की गई, जिसमें दोनों ने मौखिक रूप से जमीन देने की सहमति दे दी है।
गैर तलब है कि वार्ड- 06 में शासकीय जल संसाधन विभाग कार्यालय, स्वामी आत्मानंद स्कूल,शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय और निजी सेंट जेवियर स्कूल इस वार्ड में संचालित है यहां हजारों की संख्या में रहवासी है। निजी जमीन होने के कारण सडक़ निर्माण आज तक नहीं हो पाया था। कुछ माह पहले इस मार्ग के लिए 20 लाख की लागत से सीसी सडक़ का निर्माण कार्य कराया जा रहा था,लेकिन निजी जमीन होने के कारण निर्माण नहीं हो पा रहा था निजी जमीन स्वामियों द्वारा सहमति नहीं दे रहे थे।जिसे लेकर पार्षद महेंद्र गुप्ता ने पहल की और निजी जमीन स्वामियों को मौके पर बुलाया गया जहाँ राजपुर एसडीएम चेतन साहू तहसीलदार सुरेश राय सीएमओ राजेश कुशवाहा के द्वारा चर्चा के बाद दोनों जमीन स्वामी ने मौके पर ही मौखिक रूप से सहमति दे दी और सडक़ बनाने हेतु राजी हुए।वहीँ मुख्य मार्ग में स्थित ट्रांसफार्मर को हटाने पर भी चर्चा की गई। वार्ड क्रमांक 06 को जोडऩे वाली इस सीसी सडक़ निर्माण होने से वार्ड में रह रहे वार्ड वासियों सहित शासकीय कार्यालय स्कूल व निजी स्कूलों को भी लाभ मिल पाएगा।
वहीँ वार्ड क्रमांक 06 में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भी तैयारियां जोरों पर चल रही है। स्वामी आत्मानंद स्कूल में पुट्टी टाइल्स एवं पानी की व्यवस्था की तैयारियां चल रही है स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस मार्ग से होकर स्वामी आत्मानंद स्कूल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आने की संभावना है इसके लिए पहले से तैयारियां की जा रही है।


