सरगुजा

विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
26-Mar-2022 2:58 PM
विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर,26 मार्च।
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर के निर्देशानुसार शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की इको क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. रोहित कुमार बरगाह के नेतृत्व में 50 इको क्लब सदस्यों ने महाविद्यालय परिसर के गार्डन की साफ-सफाई, पौधों में पानी एवं नए-नए पौधे गमलों के माध्यम से इको क्लब को दिया गया। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक महाविद्यालय में इको क्लब का गठन किया गया है।

सत्र 2021-22 में इको क्लब के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में गार्डन निर्माण, पौधारोपण कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, एक विद्यार्थी- एक पेड़ ,ग्रीन केंपस क्लीन कैम्पस आदि के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया। पर्यावरण संरक्षण के तहत शशिमा कुजूर के मार्गदर्शन एवं डॉ रोहित कुमार बरगाह के नेतृत्व में एक दिवसीय पर्यावरण शैक्षणिक भ्रमण के तहत मैनपाट, घाघी झरना आदि का भ्रमण कराया गया।
जिसमें 80 विद्यार्थियों ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता, पारिस्थितिक तंत्र, पर्यावरण प्रदूषण एवं प्राकृतिक संपदाओं के बारे में जाना और समझा।

इस विशेष शैक्षणिक भ्रमण में नोडल अधिकारी डॉ. रोहित कुमार बरगाह ने बताया कि पर्यावरण को बचाना हम सबका अधिकार है। पर्यावरण के संतुलन संरक्षण एवं स्वच्छता रखना सभी विद्यार्थियों का कर्तव्य है। पर्यावरण संरक्षण महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे छात्र छात्राएं कॉलेज परिसर से निकल कर वास्तविकता से प्रकृति के साथ जुड़ते हैं और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है। इस इको क्लब को सक्रिय रूप से महाविद्यालय के शिक्षक उर्वशी भोय, सरिता हसदा, रुपेंद्र कुमार ,नवीन गुप्ता, देवानंद सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।

इको क्लब के सदस्य के रूप नीलेश कुमार, धर्मेंद्र, आशीष तिर्की, आशीष चौबे, समीर लकड़ा,सुमन एक्का,एवम बीएससी प्रथम वर्ष के नियमित विद्यार्थियों का भी योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट