सरगुजा
अध्यक्ष पारवानी के 1 वर्ष पूरे होने पर दी बधाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 मार्च। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के सफल एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सरगुजा इकाई द्वारा अंबिकापुर में कार्यक्रम आयोजित कर विगत एक वर्ष में चैम्बर की आजीवन सदस्यता लिए व्यापारियों को सदस्यता सर्टिफिकेट वितरित किया गया।
चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सरगुजा इकाई के सम्मानित अध्यक्ष अजीत अग्रवाल द्वारा महामाया कंप्यूटर, अंबिकापुर में स्वागत समारोह आयोजित कर चेंबर के नए सदस्यों का स्वागत एवं आजीवन सदस्यता सर्टिफिकेट वितरण किया गया।
विगत एक वर्ष के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सरगुजा इकाई द्वारा सरगुजा जिले में करीब 100 नए व्यापारियों को चेंबर ऑफ कॉमर्स की आजीवन सदस्यता दिलाई गई है। साथ ही सरगुजा इकाई के पदाधिकारियों द्वारा अमर परवानी को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संपर्क कर सफल एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई एवं अभिवादन किया गया। जो व्यापारी किसी कारणवश कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए, उनको भी चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों द्वारा उनके निजी संस्थान में जाकर उनका आजीवन सदस्यता सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश पदाधिकारी सुनील अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सरगुजा इकाई के अध्यक्ष अजीत अग्रवाल, युवा चेम्बर अध्यक्ष अभिषेक सिंह, सरगुजा इकाई के उपाध्यक्ष गुलाब चंद धनवानी, कोषाध्यक्ष अमित तिवारी (राजा), मंत्री शिवांशु गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


