सरगुजा
राज्यपाल का स्टेशन पर आत्मीय स्वागत
25-Mar-2022 8:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर,25 मार्च। राज्यपाल अनुसुईया उइके दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर 25 मार्च को रेलवे स्टेशन अम्बिकापुर पहुंचीं। रेलवे स्टेशन पर उनकी अगवानी कमिश्नर जी.आर. चुरेंद्र ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा राज्यपाल का आत्मीय स्वागत किया गया।
ज्ञातव्य है कि राज्यपाल अनुसुईया उइके 26 मार्च को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के ऑडिटोरियम में आयोजित संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव, कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले सहित अन्य अधिकारी तथा विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


