सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 25 मार्च। बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशन पर विकासखंड कुसमी के दुरस्त अंचल ग्राम बाटा में जन समस्या निवारण शिविर का स्कूल भवन के प्रांगण में बुधवार को आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 75 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 3 आवेदन शिकायत व 72 आवेदन मांग के लिए गए। अगले दिन गुरुवार को ग्राम पंचायत हर्री में भी उक्त शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 100 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुवे. दोनों ग्राम में आयोजित शिविर में ही आवेदन मिलने वाले संबंधित विभाग के द्वारा कई आवेदनों पर त्वरित निराकरण किया गया।
ग्रामवासियों ने शिविर में पेयजल, हैंडपंप ,सडक़, शिक्षा, विद्युतीकरण, राशन, पेंशन सहित स्वास्थ्य से जुड़ी हुई समस्याओं से पहुंचे अधिकारियों को अवगत कराया।
इस शिविर को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कुसमी हरीश मिश्रा ने कहा अधिकारी आप सभी के बीच आये हैं आप सभी खुलकर अपनी समस्या रखें. पहले शिविर के प्रति विचार रहता था की समस्या का समाधान नहीं होता है लेकिन ऐसा नहीं है सभी समस्याओं को ऑनलाइन दर्ज कर समय सीमा पर समाधान हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा हैं।
श्री मिश्रा ने आगे अधिकारियों को निवेदन पूर्वक कहा कि विकासखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर विकास खंड स्तर के बाद जिला स्तरीय भी होगा। आप सभी अपने-अपने स्थान पर विभाग का नाम वाला बैनर लगाए और जिन-जिन विभागों में योजना चल रहा हैं. उस योजना के बारे मे जो भी पोस्टर विभाग की ओर से मिलता हैं. उसका पाम्पलेट लोगों की बीज बाटे जिससे ग्रामीण जागरूक होकर अपनी बात रख सकेंगे. किसी भी शिकायत करने के प्रति ग्रामीणों को जागरूक कर कहा आपको अपने हक व अधिकार के लिए अपनी समस्या रखनी पड़ेगी वरना प्रदेश स्तर शिविर भी किसी काम का नही रहेगा. गलत आरोप व शिकायत से दूर रहकर अपनी हक की बात बेझिझक करने की सलाह दी। आगामी सामरी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में सभी को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने कहा ताकि जो ग्रामीण अपनी बातों को नही रख पाए हैं वे सभी सामरी के जिला स्तरीय शिविर में जिला के अधिकारियों के सामने अपनी बातों को रख सकें।
जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह ने कहा कि सरकार जन्म के पहले से लेकर मृत्यु तक योजना चला रही हैं. सभी को योजना के लाभ के लिए पंजीयन करना अनिवार्य है. सभी पंजीयन करा कर योजना कर लाभ प्राप्त करें. शासकीय बीमा योजना के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक बता कर जागरूक किया।


