सरगुजा

14 साल बाद संत गहिरा गुरु विवि का 26 को पहला दीक्षांत समारोह
24-Mar-2022 7:49 PM
14 साल बाद संत गहिरा गुरु विवि का 26 को पहला दीक्षांत समारोह

छात्रों में आएगा जोश-कुलपति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 मार्च।
अपने स्थापना के लगभग 14 साल बाद संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन 26 मार्च को किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल अनुसुईया उइके उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरणों में है, जिसके लिये विश्वविद्यालय प्रबंधन युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है।

ज्ञात हो कि वर्ष 2008 में स्थापित सरगुजा विश्वविद्यालय (अब संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय) पहली बार दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है, जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। इसके पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा 16 दिसम्बर 2019 को ग्राम भकुरा में बन रहे विश्वविद्यालय भवन के परिसर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था, पर सारी तैयारियां हो जाने के बाद भी अतिथियों के न आने से कार्यक्रम सम्पन्न नहीं हो सका। इस बार तैयारियां पूर्ण करने के साथ ही किसी भी तरह की चूक न हो, इसका प्रबंधन ने विशेष ध्यान रखा है।

गुरुवार 24 मार्च को दीक्षांत समारोह में होने वाले कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कुलपति प्रोफेसर अशेाक सिंह, कुलसचिव विनोद कुमार एक्का तथा विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के सदस्य आर.एन.गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल अनुसुईया उइके को बनाया गया है, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं दीक्षांत भाषण के मुख्य वक्ता के रूप में गिरीश पंकज को आमंत्रित किया गया है।

कुलपति अशोक सिंह ने कहा कि यह दीक्षांत समारोह होने से छात्रों में जोश आएगा, छात्रों का इसका लंबे समय से इंतजार था।हमें पिछली बातों को भूल कर आने वाले समय के बारे में सोचना चाहिए।

360 छात्रों तथा 76 पीएचडी धारकों को किया गया है नामांकित
कुलसचिव ने बताया कि 2008 में स्थापित विश्वद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2010-11 में पहला बैच निकला था। इस प्रकार अब तक कुल 10 बैच निकल चुके हैं, जिनमें से 360 मेरिट विार्थियों का चयन गोल्ड मैडल के लिये किया गया है, इन 360 में से अब तक 212 छात्रों ने अपना पंजीयन कराया है।

वहीं पीएचडी के चयनित 76 में से 5 छात्रों ने अपना पंजीयन कराया है जिन्हें समारोह में मेडल प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा जो छात्र-छात्राएं दीक्षांत समारोह में नहीं पहुंच सकेंगे, उन्हें बाद में मेडल प्रदान किया जाएगा।

ये होगा ड्रेस कोड
दीक्षांत समारोह में छात्रों का स्वर्ण पदक के लिए लाल दुपट्टा हल्का गुलाबी साफा, पीएचडी के लिए नीला दुपट्टा हल्का गुलाबी साफा,वीवीआइपी के लिए सफेद कुर्ता-पायजामा व क्रीम रंग का हाफ जैकेट व सुनहला दुपट्टा सुनहला साफा, इसी के लिए सफेद कुर्ता-पायजामा क्रीम रंग का हाफ जैकेट सुनहरा दुपट्टा सुनहरा साफा एवं अन्य लोग अलग-अलग ड्रेस कोड में उपस्थित होंगे।


अन्य पोस्ट