सरगुजा

हरि बोल की ध्वनि से गूंज उठा सरगांव
23-Mar-2022 9:07 PM
हरि बोल की ध्वनि से गूंज उठा सरगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 मार्च।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री हरिचंद ठाकुर का 175वां जन्म उत्सव का आयोजन  सरगांव में स्थित हरिचंद ठाकुर मंदिर में चल रहा है। इसी कड़ी में कल पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से निशांत दल का आगमन हुआ। हरि भक्तगण हरिचंद ठाकुर की भक्ति में सराबोर होकर देर रात तक झूमते व नाचते रहे।

समिति ने बताया कि यह जन्म उत्सव प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, यह होलिका दहन के दिन से शुरू होकर 1 हफ्ते तक चलता है। उत्सव के अंतिम 2 दिन महोत्सव आयोजन किया जाता है व विशाल भंडारे का आयोजन होता है, जिसमें आसपास के सभी गांवों के भक्त एकत्रित होते हैं।


अन्य पोस्ट