सरगुजा
अम्बिकापुर, 21 मार्च। नगर पालिक निगम अंबिकापुर एवं नगर के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में आकाशवाणी चौक से उर्षू लाइन स्कूल मार्ग में स्वच्छता आगाज 2022 अंतर्गत सफाई अभियान का आयोजन किया गया। उक्त क्षेत्र में झाड़ू, नाली से कचरा सफाई कर डस्टबीन एवं निगम के कचरा परिवहन वाहन में डाला गया, तत्पश्चात इस क्षेत्र में एक गंदे स्थल को स्वच्छता कॉर्नर के रूप में परिवर्तित कर दीवार लेखन अंतर्गत स्लोगन एवं चित्रकारी भी की गई।
इस अवसर पर महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यगण, आयुक्त द्वारा उक्त अभियान में शामिल सभी स्वयंसेवी संस्थान के सदस्यों एवं नागरिकों को धन्यवाद देते हुए, इसी तरह नगर के नागरिकों का सहयोग लेकर अंबिकापुर नगर को हमेशा स्वच्छ एवम सुंदर बनाए रखने की अपील की गई, साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अंबिकापुर को नंबर वन बनाने हेतु सभी को सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया।
स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधिगण इस आयोजन में उन्हें जोडऩे हेतु आयुक्त को धन्यवाद ज्ञापित किया गया, साथ ही इस तरह के आयोजन उनके साथ के वॉलंटियर एवं नागरिकों के सहयोग से निरंतर करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर महापौर डॉ. अजय तिर्की, सभापति एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियांवयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, श्रम आयोग के अध्यक्ष और एमआईसी सदस्य शफी अहमद, नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम के. , एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, पार्षद आलोक दुबे, विशाल गोस्वामी दूधनाथ, रूही गजाला, नुजहत फातमा सहित स्वयं सेवी संस्था प्रजापिता ब्रह्मकुमारी से विद्या दीदी एवं उनके स्वयं सेवी, वशुधा महिला मंच से वंदना दत्ता एवं अन्य, गायत्री परिवार से अमृता सरस्वती एवं अन्य, एम एस एस वी पी से मनोज भारती, अनिल मिश्रा एवं स्वच्छता दीदी आदि उपस्थित रहे।


