सरगुजा

सांसद नेताम के सरकारी बंगले में चोरी, गार्ड सो रहे थे
21-Mar-2022 11:49 AM
सांसद नेताम के सरकारी बंगले में चोरी, गार्ड सो रहे थे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

अंबिकापुर, 20 मार्च। राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के शासकीय क्वार्टर में चोरों ने नगदी और जेवरों की चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि चोरी के वक्त वहां मौजूद गार्ड सो रहे थे।  घटना 18 मार्च की दरमियानी रात की है। रास सांसद के शासकीय निवास के केयरटेकर के अनुसार चोरी लगभग 5 लाख रुपए की है। इस मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में भी की गई है। 
पुलिस के अनुसार 18 मार्च की रात गांधी चौक स्थिति रामविचार नेताम के शासकीय आवास का मुख्य दरवाजा बाहर से लॉक था। जबकि अंदर के दरवाजों में भी ताला लगा हुआ था, वहीं सुरक्षा गार्ड मकान से लगे गार्ड रूम में सो रहे थे। इसी बीच शातिर चोरों ने मौके का फायदा उठाकर पहले राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के शासकीय मकान का ताला तोड़ा, इसके बाद चोरी कर फरार हो गए।
 चोरों ने तीन अलमारी का ताला तोड़कर लगभग 5 लाख रुपये की चोरी की है, जबकि घर में नगदी के साथ साथ सोने-चांदी के जेवरात सहित दो नग हीरे की अंगूठी भी गायब है। हालांकि पुलिस इस मामले में मजह डेढ़ लाख रुपए की चोरी होना बता रही है। इधर होम केयर टेकर संदीप जायसवाल की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। 
गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद रामवचार नेताम के जिस शासकीय आवास में चोरी की वारदात हुई है, उस शासकीय आवास के आस-पास पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला सहित तमाम बड़े अधिकारियों का मकान भी हंै। 

चोरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग
पार्षद आलोक दुबे ने कहा कि राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम के निवास पर चोरी होना बहुत ही गंभीर जांच का विषय है, क्योंकि यहां पर अगल-बगल सामने पीछे कमिश्नर सरगुजा, सहायक कलेक्टर, न्यायाधीश, एक मंत्री, एसपी के बंगले हैं। इस संवेदनशील इलाके में होली के दूसरे दिन पुलिस वाले जवान अधिकारी जब होली खेलने में मशगूल थे, उसी दरमियान सांसद निवास में चोरी होना बहुत ही गंभीर घटना है। अगर इन अति विशिष्ट व्यक्तियों के संवेदनशील क्षेत्र में चोरी की वारदात हो गई और पुलिस नहीं पकड़ पाएगी तो आम जनता में भय डर एवं असुरक्षा की भावना जागृत होगी। मैं पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा और पुलिस अधीक्षक दोनों से मांग करता हूं कि तत्काल चोरी की वारदात में शामिल लोगों की गिरफ्तारी हो और इनको बेनकाब किया जाए, ताकि आम जनता में जो भय हैं उसको दूर किया जा सके।


अन्य पोस्ट