सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 मार्च। आज सुबह कार में गांजा तस्करी की सूचना मिलने पर सीतापुर पुलिस जब एक कार को रुकवाई तो आरोपी तेज गति में वाहन चलाते हुए एक कच्चे रास्ते में घुस गए और कार को छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने जांच की तो कार के अंदर से पुलिस को 10 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख बताई जा रही है। कार के अंदर से पुलिस को कुछ आईडी कार्ड व मोबाइल मिला है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी सीतापुर रूपेश नारंग व उसकी टीम को 20 मार्च की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि जशपुर जिला ग्राम तमता के भोजराज चौहान कार क्रमांक सीजी 04 एच 0209 में गांजा लेकर बिक्री हेतु ग्राम कांसाबेल, तमता, केरजू, कुनमेरा होते हुए सीतापुर की ओर जा रहा है। सूचना मिलने पर तत्काल टीम के साथ सरगुजा बार्डर ग्राम कुनमेरा जाकर स्टाफ की मदद से घेराबंदी की गई, तस्कर कार को तेज गति से भगाकर कच्चे रास्ते से कुनमेरा जंगल की ओर भगाकर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में कार को छोडक़र भाग गए। कार की तलाशी ली गई तो कार के पीछे डिक्की में लगभग 10 किलो गांजा कीमती 1 लाख रूपये एवं ड्राइवर के सामने डिक्की में आरोपी/संदेही का आधार कार्ड मोबाईल मिला। पुलिस ने गांजा, कार, मोबाईल को जब्त किया गया। फरार आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश अलग-अलग तीन टीम बनाकर की जा रही है।


