सरगुजा

सर्वर डाउन होने से राशन वितरण में हो रही परेशानी, पीडीएस विक्रेताओं ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
17-Mar-2022 4:24 PM
सर्वर डाउन होने से राशन वितरण में हो रही परेशानी, पीडीएस विक्रेताओं ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 17 मार्च। लखनपुर विकासखंड के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों में ई-पीओएस मशीन के माध्यम से हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण किया जाता है, परंतु मशीन का सर्वर डाउन होने की वजह से हितग्राहियों खाद्यान्न वितरण करने में काफी परेशानियों का सामना सोसाइटी संचालकों को करना पड़ रहा है। उचित मूल्य दुकान संचालकों और हितग्राहियों के बीच वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिसे लेकर विकासखंड के विभिन्न शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालकों द्वारा बुधवार को लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के नाम एसडीएम अनिकेत साहू को ज्ञापन सौंपा गया है।

ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि सर्वर डाउन होने की वजह से राशन वितरण में सोसाइटी संचालकों सहित हितग्राहियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सर्वर डाउन होने के कारण 1 दिन में सिर्फ 20 से 25 हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण हो पा रहा है। शासकीय उचित मूल्य दुकान में आने वाले अन्य हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण नहीं होने के कारण सोसायटी संचालक व हितग्राहियों के बीच वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही। ग्रामीणों ने सोसाइटी संचालकों से टेबलेट व ऑफलाइन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण करने की मांग की है जिसे वह समय पर खाद्यान्न वितरण हो सके। साथ ही ई पोस मशीन में हितग्राहियों के आधार अपडेट होने के बावजूद हितग्राहियों के फिंगर मैच नहीं होने के कारण खाद्यान्न वितरण में काफी परेशानियां होती हैं। जिसे लेकर आज सोसाइटी संचालकों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपने उपरांत जब से जल्द समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन मिला ।

सौंपने के दौरान अजर राम चौधरी, मक़सूद हुसैन, इंद्रदेव गुप्ता, अमरसाय, ताहिर नूर,इश्तेयाक अली, असलम अली, रणधीर प्रसाद,गफ्फार खान, जब्बार खान,सरस्वती, पनमेश्वरी, प्रीतम, भजनलाल मिर्रे, मुखदार, उमेश कुमार चौधरी, शकुंतला सिंह, राकेश यादव, सुरेंद्र कुमार, प्रेमचंद, राजकुमारी, अमरेश राजवाडे, सहित विक्रेता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट