सरगुजा
5 हजार कंडों से होगा होलिका दहन
16-Mar-2022 8:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर,16 मार्च। बनारस रोड में हैपी फैमली ग्रुप के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी प्रकृति को ध्यान में रखते हुए इस बार 5 हजार गोबर के कंडे से होलिका दहन की जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्पर्श सराफ इंटरनेशनल स्पिड बॉल खिलाड़ी, नरेंद्र यादव, शौर्य सराफ, मिठू, तथा हैपी फैमली ग्रुप के सदस्य मोती यादव, सुशील सिंह, महेश नामदेव, अनिल अग्रवाल, शंकर प्रजापति, अमितेज सिंह, विपिन, और डी के सोनी का योगदान है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


