सरगुजा

3 साल से सडक़ अधूरा, पानी छिडक़ाव नहीं
14-Mar-2022 3:05 PM
3 साल से सडक़ अधूरा, पानी छिडक़ाव नहीं

उड़ती धूल से कारोबारी परेशान, चक्काजाम की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,14 मार्च।
राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर-बिलासपुर के लखनपुर के मध्य बाजार में आधी अधूरी सडक़ निर्माण के कारण बेहताशा उड़ती धूल के गुबार से कारोबारी परेशान हंै। ठेकेदार के द्वारा सडक़ पर उड़ते धूल के रोकथाम के लिए न ही पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है, जिसके कारण कई कारोबारियों ने नाराज होकर चक्काजाम करने की बात भी कही जा रही है।

राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर बिलासपुर में विगत 3 वर्षों से सडक़ निर्माण कार्य के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई लोगों की जान भी गंवानी पड़ी और वहीं उड़ती धूल के गुबार से श्वसन संबंधी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर बिलासपुर के लखनपुर मध्य बाजार में उड़ती धूल के कारण व्यवसायियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए लखनपुर के व्यवसाय कई बार उच्च अधिकारी को इसकी सूचना दी गई, परंतु अभी तक उड़ती धूल के गुबार के कारण निजात नहीं मिल पाई है, जिसके कारण व्यवसायियों के द्वारा संगठित होकर उक्त ठेकेदार के खिलाफ लिखित आवेदन देकर एकजुट होकर  चक्काजाम करने की बात कही जा रही है।


अन्य पोस्ट